नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट क्रिकेट टीम भारत का दौरा करने वाली है। इस दौरे पर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के नजरिए से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए ये चारों टेस्ट बहुत ही मह्त्वूर्ण साबित हो सकता है।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अगले साल फरवरी-मार्च में चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय दौरे पर आने वाली है। बता दें इस समय दूसरा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत सारे टेस्ट मुकाबले खेले जा रहे हैं। ऐसे में दोनों देशो के बीच ये टेस्ट सीरीज काफी अहम होने वाली है। इस टेस्ट सीरीज का एक मुकाबले का आयोजन एक ऐसे मैदान पर खेला जाएगा, जहां पर पिछले पांच साल से एक भी टेस्ट नहीं खेला गया है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया पांच साल बाद टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय दौरे पर आने वाले है। ये टेस्ट मुकाबला भारत के तीन मैदानों पर खेला जाएगा। जिनमें अहमदाबाद, धर्मशाला और चेन्नई के मैदान शामिल हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड रोटेशन फार्मूला निभा रही है, जिसके अंतर्गत दिल्ली को टेस्ट मैच की मेजबानी मिलना लगभग तय है। यहां पर अंतिम टेस्ट मुकाबला दिसंबर 2017 में खेला गया था। भारतीय नजरिए से ये टेस्ट सीरीज बहुत ही महत्वपूर्ण होगी क्योंकि ये भारत के टेस्ट चैंपियनशिप के आखिरी चार मुकाबले होंगे।
अगर टीम इंडिया को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए टिकट कटवाना है तो उसको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज को 4-0 से जीतना होगा। इस टेस्ट की कप्तानी रोहित शर्मा के कंधों पर होगी जो बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज पारपंरिक रूप से होती रही है।
IPL 2023: आईपीएल ऑक्शन के लिए सभी टीमों ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन, देखिए पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव की बारी है. इस चुनाव को…
Indian Origin Chandra Arya : कनाडा में प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय मूल के कनाडाई…
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट…
टी20 क्रिकेट में तेज़ गेंदबाज़ों का रोल बहुत अहम होता है, खासकर डेथ ओवरों में।…
पुणे के एक इंजीनियर ने अपनी नौकरी छोड़ने की वजह सार्वजनिक रूप से साझा की,…
बजट एक प्रचलित शब्द है, जो फ्रेंच लैटिन शब्द बुल्गा से बना है। बाद में…