Kane Williamson: केन विलियमसन ने छोड़ी न्यूजीलैंड टेस्ट टीम की कमान, इस क्रिकेटर को मिली जिम्मेदारी

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। विलियमसन ने न्यूजीलैंड टेस्ट टीम की कप्तानी को छोड़ दिया है। अब उनकी जगह एक अनुभवी क्रिकेटर को क्रिकेट के इस फॉर्मट में न्यूजीलैंड का नया कप्तान बनाया गया है।

वनडे और टी20 के बने रहेंगे कप्तान

दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार केन विलियमसन अब न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के कप्तान नहीं रहेंगे, दरअसल उन्होंने बड़ा फैसला लेते हुए इस पद से अपना नाम वापस ले लिया है। अब विलियमसन की जगह अनुभवी गेंदबाज टीम साउदी को न्यूलीलैंड टेस्ट की कमान संभालने की जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन अभी भी वनडे और टी-20 फॉर्मट के कप्तानी की भूमिका में केन विलियमसन ही नजर आएंगे।

टेस्ट चैंपियन है न्यूजीलैंड टीम

बता दें कि केन विलियमसन की कप्तानी में ही न्यूजीलैंड टीम टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली पहली टीम बनी थी। विलियमसन न्यूजीलैंड के महान कप्तानों में से एक हैं। इन्होंने टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को हराया था और खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने कीवी टीम के लिए कुल 38 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम को 22 बार जीत तो 8 बार मैच ड्रा हुआ है।

टिम साउदी बने नए टेस्ट कप्तान

गौरतलब है कि केन विलियमसन द्वारा कीवी टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टीम साउदी को कप्तानी की नई जिम्मेदारी दी गई है। उनका बतौर कप्तान पहला टेस्ट मैच पाकिस्तान के खिलाफ होगा, साउदी पाकिस्तान दौरे पर न्यूजीलैंड टीम के कप्तान होंगे। वहीं उपकप्तानी की भूमिका में टॉम लैथम होंगे। टिम साउदी न्यूजीलैंड के 31वें टेस्ट कप्तान बने हैं।

FIFA World Cup: लगातार दूसरी बार फीफा के फाइनल में पहुंचा फ्रांस, मोरक्को को 2-0 से दी मात

Tags

kane williamsonkane williamson & shikhar dhawan interviewkane williamson 200kane williamson 238kane williamson agekane williamson battingkane williamson classKane Williamson IPLkane williamson lordskane williamson presskane williamson press conferencekane williamson songkane williamson srhkane williamson steps down as test captainkane williamson storykane williamson whatsapp statuskane williamson wifewilliamsonwilliamson angry
विज्ञापन