नई दिल्ली : आईसीसी ने नई टेस्ट रैंकिग जारी कि जिसमें न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन टॉप पर पहुंच गए है. आईपीएल के दौरान विलियमसन चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से उनको आईपीएल से बाहर होना पड़ा था. नई आईसीसी रैंकिग में विलियमसन 883 रेटिंग के साथ टॉप पर बने हुए है. एशेज में शानदार प्रदर्शन करने का ईनाम ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को मिला है. 882 रेटिंग के साथ स्मिथ दूसरे नंबर पर काबिज है.

टॉप-10 में सिर्फ एक भारतीय बल्लेबाज

आईसीसी के ताजा रैंकिग में भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है. चोट के चलते बहुत दिनों से टीम से बाहर चल रहे है. 758 रेंटिग के साथ ऋषभ पंत 10वें नंबर पर बरकरार है. टॉप-10 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का दबदबा है. टॉप-10 में 4 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज है. 882 रेंटिग के साथ स्टिव स्मिथ दूसरे नंबर पर है. इसी क्रम में तीसरे नंबर पर 873 रेंटिग के साथ मार्नस लाबुशेन है. वहीं चौथे नंबर पर 872 रेंटिग के साथ ट्रेविस हेड है. सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 847 रेंटिग के साथ 7वें स्थान पर बरकरार है.

टॉप पर अश्विन बरकरार

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल नहीं खेले थे उसके बावजूद टेस्ट रैंकिग में पहले स्थान पर बरकरार है. 860 रेंटिग के साथ अश्विन पहले नंबर पर काबिज है.वहीं दूसरे नंबर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस 826 रेंटिग के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार है. अश्विन के अलावा भारतीय टीम के 2 गेंदबाज टॉप-10 में शामिल है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 8वें और स्पिनर जडेजा 9वें स्थान पर बरकरार है.

ऑलराउंडर में जडेजा टॉप पर

ऑलराउंडर खिलाड़ियों के रूप में भारतीय टीम का दबदबा कायम है. पहले नंबर पर ऑलराउंडर 434 रेंटिग के साथ रवींद्र जडेजा टॉप पर बरकरार है वहीं दूसरे नंबर पर 352 रेंटिग के साथ अश्विन काबिज है. वहीं ऑलराउंडर की श्रेणी में 272 रेंटिग के साथ जो रूट 7वें स्थान पर काबिज है.

NCP Crisis: छगन भुजबल ने शरद पवार को दी चेतावनी- अभी भी वक्त है, महाराष्ट्र के भले के लिए सोचें