लंदन. लॉर्ड्स पर खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराया और पहली बार विश्व विजेता बन गया. न्यूजीलैंड की टीम लगातार दूसरी बार विश्व कप का फाइनल मुकाबला हार गई और विश्व कप खिताब से वंचित रह गई. हालांकि यह मैच काफी रोमांचक हुआ. स्कोर टाई होने के बाद दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर खेला गया लेकिन उसमें भी स्कोर टाई हो गया. इसके बाद मैच में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज लगाने पर यह खिताब इंग्लैंड के नाम गया. भले ही इंग्लैंड विश्व विजेता बन गया लेकिन न्यूजीलैंड की टीम ने भी आखिरी दम तक हार नहीं मानी. दूसरी तरफ कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट यानी मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता. लॉर्ड्स मैदान पर पूर्व क्रिकेटर और ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर ने केन विलियमसन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड दिया.
केन विलियमसन ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के टूर्नामेंट में कुल 578 रन बनाए. उन्होंने न्यूजीलैंड की तरफ से इस टूर्नामेंट में कुल 10 मैच खेले और 9 पारियों में कुल 578 रन बनाए. इस टूर्नामेंट में केन विलियमसन ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा वेस्ट इंडीज के खिलाफ 148 रनों की पारी खेली. उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक भी जड़े. साथ ही अहम मौकों पर उन्होंने अपनी टीम को विकेट भी दिलाए.
इससे पहले इन खिलाड़ियों को मिल चुका है विश्वकप टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड-
1992 में एम क्रोव
1996 में सनथ जयसूर्या
1999 में एल क्लूसेनेर
2003 में सचिन तेंदुलकर
2007 में मैकग्रैथ
2011 में युवराज सिंह
2015 में मिचेल स्टार्क
बोनी कपूर और श्रीदेवी ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की। हालांकि बोनी कपूर से…
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…