नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा मुश्किल में फंस सकते हैं. दरअसल ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को lbw करने के बाद उनके जश्न मनाने के तरीके पर आईसीसी की कड़ी नजर बनी हुई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ को मैदान से बाहर जाने का उनका इशारा मैच अधिकारियों को रास नहीं आया है. कैगिसो रबाडा उनका विकेट लेने के बाद स्मिथ के काफी करीब पहुंच गए. अंपायर के स्मिथ को आउट देने के बाद रबाडा खुशी में स्मिथ की दिशा में दौड़ पड़े. स्मिथ उसी दिशा में थे और ऐसे में रबाडा का कंधा स्टीव स्मिथ से जा टकराया. उन्होंने स्मिथ को उकसाने की काफी कोशिश की, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने सयम नहीं खोया और पवेलियन लौट गए. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेंट जॉर्ज यह सीरीज में पहला मौका नहीं है जब साउथ अफ्रीकी और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच विवाद गहराता नजर आ रहा हो. इससे पहले डरबन में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के उपकप्तान डेविड वॉर्नर और दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक के बीच तीखी बहस हो गई थी. बहस इतनी अधिक हो गई कि साथी खिलाड़ियों को बीच-बचाव करवाने आना पड़ा था. इस वक्त दोनों देशों के बीच के टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है.
डेविड वॉर्नर और क्विंटन डि कॉकदोनों के बीच रविवार को टी ब्रेक के दौरान यह घटना घटी थी. चौथे दिन चाय के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी जिस समय ड्रेसिंग रूम में जा रहे थे, उस वक्त ऑस्ट्रेलिया के उप-कप्तान डेविड वॉर्नर और दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर डी कॉक आपस में भिड़ गए थे. मैच रेफरी जेफ क्रो ने शनिवार को इस मसले पर कोई राय दे सकते हैं. आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन करने के लिए डेविड वॉर्नर पर मैच फीस का 75 फीसदी जुर्माना लगाया गया था. वहीं उनके खाते में 3 डिमेरिट अंक जोड़ दिए गए थे. साथ ही अफ्रीकी क्रिकेटर डि कॉक पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.
बता दें कि कैगिसो रबाडा के नाम पहले ही 5 डिमेरिट प्वांइट जुड़ चुके हैं. तीन और डिमेरिट प्वाइंट मिलते ही उन पर दो टेस्ट मैचों का बैन लग सकता है. आईसीसी के नियमों के मुताबिक 24 महीने के भीतर 8 डिमेरिट प्वाइंट मिलने से ऐसा संभव है.
VIDEO: शिखर धवन ने पूरा किया विराट कोहली का Swagpack moves का ओपन चैलेंज
युवराज सिंह और रोहित शर्मा के बाद सुरेश रैना बने पचास छक्के जड़ने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…