नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा मुश्किल में फंस सकते हैं. दरअसल ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को lbw करने के बाद उनके जश्न मनाने के तरीके पर आईसीसी की कड़ी नजर बनी हुई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ को मैदान से बाहर जाने का उनका इशारा मैच अधिकारियों को रास नहीं आया है. कैगिसो रबाडा उनका विकेट लेने के बाद स्मिथ के काफी करीब पहुंच गए. अंपायर के स्मिथ को आउट देने के बाद रबाडा खुशी में स्मिथ की दिशा में दौड़ पड़े. स्मिथ उसी दिशा में थे और ऐसे में रबाडा का कंधा स्टीव स्मिथ से जा टकराया. उन्होंने स्मिथ को उकसाने की काफी कोशिश की, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने सयम नहीं खोया और पवेलियन लौट गए. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेंट जॉर्ज यह सीरीज में पहला मौका नहीं है जब साउथ अफ्रीकी और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच विवाद गहराता नजर आ रहा हो. इससे पहले डरबन में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के उपकप्तान डेविड वॉर्नर और दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक के बीच तीखी बहस हो गई थी. बहस इतनी अधिक हो गई कि साथी खिलाड़ियों को बीच-बचाव करवाने आना पड़ा था. इस वक्त दोनों देशों के बीच के टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है.
डेविड वॉर्नर और क्विंटन डि कॉकदोनों के बीच रविवार को टी ब्रेक के दौरान यह घटना घटी थी. चौथे दिन चाय के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी जिस समय ड्रेसिंग रूम में जा रहे थे, उस वक्त ऑस्ट्रेलिया के उप-कप्तान डेविड वॉर्नर और दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर डी कॉक आपस में भिड़ गए थे. मैच रेफरी जेफ क्रो ने शनिवार को इस मसले पर कोई राय दे सकते हैं. आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन करने के लिए डेविड वॉर्नर पर मैच फीस का 75 फीसदी जुर्माना लगाया गया था. वहीं उनके खाते में 3 डिमेरिट अंक जोड़ दिए गए थे. साथ ही अफ्रीकी क्रिकेटर डि कॉक पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.
बता दें कि कैगिसो रबाडा के नाम पहले ही 5 डिमेरिट प्वांइट जुड़ चुके हैं. तीन और डिमेरिट प्वाइंट मिलते ही उन पर दो टेस्ट मैचों का बैन लग सकता है. आईसीसी के नियमों के मुताबिक 24 महीने के भीतर 8 डिमेरिट प्वाइंट मिलने से ऐसा संभव है.
VIDEO: शिखर धवन ने पूरा किया विराट कोहली का Swagpack moves का ओपन चैलेंज
युवराज सिंह और रोहित शर्मा के बाद सुरेश रैना बने पचास छक्के जड़ने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…