Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Justice For Kashmir Banner Flown Over india Sri Lanka Match in leeds: भारत बनाम श्रीलंका मुकाबले में हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड के ऊपर उड़ा जस्टिस फॉर कश्मीर बैनर, नाराज बीसीसीआई ने आईसीसी से की शिकायत

Justice For Kashmir Banner Flown Over india Sri Lanka Match in leeds: भारत बनाम श्रीलंका मुकाबले में हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड के ऊपर उड़ा जस्टिस फॉर कश्मीर बैनर, नाराज बीसीसीआई ने आईसीसी से की शिकायत

Justice For Kashmir Banner Flown Over india Sri Lanka Match in leeds: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में हेडिंग्ले स्टेडियम में भारत बनाम श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले के दौरान स्टेडियम के ऊपर से एक हवाईजहाज गुजरा, जिसके सहारे एक बैनर लटका हुआ था कि जस्टिस फॉर कश्मीर. इसकी शिकायद बीसीसीआई ने आईसीसी से की है.

Advertisement
Justice for kashmir banner flown during India vs Sri Lanka ICC World Cup 2019 match
  • July 7, 2019 2:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Justice For Kashmir Banner Flown Over india Sri Lanka Match in leeds: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का 44वां मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले ग्राउंड पर भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया. इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हर तरफ हो रही है. दरअसल भारत बनाम श्रीलंका मैच के दौरान मैदान के उपर से एक विमान गुजरा, जिस पर जस्टिस ऑफ कश्मीर का बैनर लगा हुआ था. जिसके बाद से इस घटना की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस घटना की गंभीरता को समझते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी के पास इसकी आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है.  बीसीसीआई ने आईसीसी के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई है. मैच शुरू होने के कुछ मिनट बाद, जस्टिस फॉर कश्मीर के बैनर वाला एक विमान को देखा गया

आईसीसी ने एक बयान में कहा कि हम इस बात से निराश हैं कि यह फिर से हुआ है. हम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में किसी भी तरह के राजनीतिक संदेशों की निंदा नहीं करते हैं. पिछली घटना के बाद हमें वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस द्वारा आश्वासन दिया गया था कि इस तरह की घटना को दोहराया नहीं जाएगा, इसलिए हम इससे बहुत असंतुष्ट हैं यह फिर से हुआ है.

भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के मैच में टीम इंडिया ने शनिवार को भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से मात दी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने सात विकेट पर 264 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से एंजेलो मैथ्यूज ने सबसे अधिक 113 रनों की पारी खेली. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने शानदार बॉलिंग करते हुए सबसे अधिक तीन विकेट लिए. भारत ने 265 रनों का टारगेट तीन विकेट खोकर पूरा कर लिया. टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शतक जड़े. भारत इस जीत के साथ टेबल पॉइंट में टॉप पर पहुंच गया. अब 9 जुलाई को पहले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होगा.

Mahendra Singh Dhoni Birthday, Last Ball Match Winning Sixers Video: बर्थडे पर देखिए महेंद्र सिंह धोनी की आखिरी गेंद पर मैच विनिंग छक्कों की वीडियो

MS Dhoni Birthday Special Songs: बर्थडे ब्वॉय महेंद्र सिंह धोनी के ऊपर बने इन गानों को नहीं सुना तो खुद को माही का फैन न कहना

Tags

Advertisement