Inkhabar logo
Google News
सिर्फ चेन्नई को हराने से काम नहीं चलेगा, प्लेऑफ में जाने के लिए RCB का ये रहना चाहिए समीकरण

सिर्फ चेन्नई को हराने से काम नहीं चलेगा, प्लेऑफ में जाने के लिए RCB का ये रहना चाहिए समीकरण

RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इस सीजन का 68वां मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए जरूरी होगा। अगर चेन्नई यह मैच जीतती है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेगी। लेकिन दूसरी तरफ बेंगलुरू को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए महज यह मैच जीतना ही काफी नहीं होगा। बल्कि उसे चेन्नई को बड़े अंतर से शिकस्त होगी। वहीं बेंगलुरू का प्लेऑफ में पहुंचने का समीकरण काफी पेचीदा है।

बेंगलुरू ने पहले बल्लेबाजी की तो यह रहना चाहिए गणित

अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू को चेन्नई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का अवसर मिलता है तो उसे 20 ओवरों में 200 रन से ज्यादा का स्कोर खड़ा करना होगा। जिसके बाद चेन्नई को 182 रनों के स्कोर पर रोकना भी होगा। इससे बेंगलुरू का नेट रन रेट चेन्नई से कुछ ज्यादा हो जाएगा। वहीं अगर बेंगलुरू 18 ओवरों में 190 रन बनाती है तो चेन्नई को 172 रनों के स्कोर पर रोकना होगा। अगर बेंगलुरू 15 ओवरों में 170 रन बनाती है तो चेन्नई को 152 रनों के स्कोर पर रोकना ही होगा।

अगर बेंगलुरू पहले गेंदबाजी करती है तो यह रहना चाहिए गणित

अगर बेंगलुरू को पहले गेंदबाजी करने का अवसर मिलता है तो भी रास्ता आसान नहीं होने वाला है। अगर चेन्नई 20 ओवरों में 201 रन बनाती है तो बेंगलुरू को यह टार्गेट 18.1 ओवरों में हासिल करना होगा। अगर चेन्नई 18 ओवरों में 191 रन बनाती है तो बेंगलुरू को यह स्कोर 16.1 ओवरों में हासिल करना होगा। अगर चेन्नई 15 ओवरों में 171 रन बनाती है तो उसे 13.1 ओवरों में हासिल करना होगा।

यह भी पढ़े-

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री के रिटायरमेंट पर क्या बोले फैंस, देखें सर्वे

Tags

chennai super kingscsk playoff scenarioCSK Vs RCB IPL 2024csk vs rcb playoffinkhabariplIPL 2024mahendra singh dhoni playoff ipl 2024rcb playoffRCB playoff scenariorcb vs cskRCB vs CSK IPL 2024virat kohli rcb playoffरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
विज्ञापन