IND vs AUS: टी-20 सीरीज के ठीक पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

नई दिल्ली। 20 सितंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों का टी-20 सीरीज की शुरूआत होने वाली है। ये श्रृंखला आगामी टी-20 वर्ल्ड पर के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाली है, जिसकी शुरूआत 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने वाली है। मोहली में खेले जाने वाले टी-20 सीरीज के पहले मैच के ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के एक अनुभवी स्टार खिलाड़ी को टीम स्क्वॉड से बाहर होना पड़ा है।

एक गेंदबाज हुआ कोविड पॉजिटिव

मोहाली के इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड से 20 सितंबर से तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरूआत होने वाली है। इस श्रृंखला के ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है, दरअसल भारतीय टीम के एक स्टार तेज गेंदबाज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और अब वो ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पूरे मैच के लिए टीम से बाहर हो गए हैं।

ये स्टार प्लेयर हुआ टीम से बाहर

हालिया जानकारी के मुताबिक टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। ये अनुभवी गेंदबाज कोविड पॉजिटिव हो गया है। 17 सितंबर यानि शनिवार को टीम के मोहाली जाने पर इसकी जानकारी बीसीसीआई और टीम प्रबंधन के अधिकारियों तक पहुंच गई थी।

अगले सीरीज से भी हो सकते हैं बाहर

ऑस्ट्रेलियाई टीम भी पंजाब पहुंच चुकी है, टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला पहला मुकाबला मोहाली के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। मोहम्मद शमी को इसके बाद दक्षिण अफ्रीका सीरीज से भी बाहर होना पड़ सकता है। बता दें कि शमी को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम से जोड़ा गया है।

Tags

aus vs indaustralia vs india 2022ind vs ausind vs aus 1st t20 playing 11ind vs aus 2022ind vs aus dream11 predictionind vs aus dream11 teamind vs aus playing 11ind vs aus t20ind vs aus t20 series 2022
विज्ञापन