Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2025: मेगा ऑक्शन के ठीक पहले धोनी के करीबी खिलाड़ी ने बदल ली पार्टी, रोहित का गुड़गान करता नहीं थक रहा खिलाड़ी

IPL 2025: मेगा ऑक्शन के ठीक पहले धोनी के करीबी खिलाड़ी ने बदल ली पार्टी, रोहित का गुड़गान करता नहीं थक रहा खिलाड़ी

नई दिल्ली: चेन्नई सुपरकिंग्स ने साल 2024 में हुए आईपीएल में समीर रिजवी को अपने खेमे में शामिल किया था. बता दें कि सी एस के ने समीर रिजवी को 8.4 करोड़ रूपए में खरीद सबको हैरान कर दिया था. हालांकि अगर बात करें समीर की परफार्मेंस कि तो उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा. समीर […]

Advertisement
IPL 2025: मेगा ऑक्शन के ठीक पहले धोनी के करीबी खिलाड़ी ने बदल ली पार्टी, रोहित का गुड़गान करता नहीं थक रहा खिलाड़ी
  • October 16, 2024 9:25 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: चेन्नई सुपरकिंग्स ने साल 2024 में हुए आईपीएल में समीर रिजवी को अपने खेमे में शामिल किया था. बता दें कि सी एस के ने समीर रिजवी को 8.4 करोड़ रूपए में खरीद सबको हैरान कर दिया था. हालांकि अगर बात करें समीर की परफार्मेंस कि तो उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा. समीर ने 8 मैचों में मात्र 51 रन बनाए थे. लेकिन उन्हें बहुत ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला. मगर समीर ने कुछ उम्दा शॉट्स खेल सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. समीर जिस दौरान CSK लिए खेले उन्हें महेंद्र सिंह धोनी से काफी कुछ सीखने को मिला. हालांकि इस ही बीच वे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते नहीं थक रहे.

रोहित को मानते हैं आइकन

समीर रिजवी अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. 20 वर्षिये समीर ने कहा, ” रोहित भाई की बल्लेबाजी मुझे काफी प्रोतसाहित करती है. वे जिस तरह के छक्के जड़ते है और उनकी छक्के जड़ने की काबलियत मुझे उर्जा से भर देती है. उनका खेल उनके खेलने का रवैया मुझे बहुत पसंद है. वे दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज में से एक है, उनके पुल शॅाट्स मुझे काफी फैसीनेट करते हैं. समीर रिजवी जिस तरह से अटैकिंग गेम खेलते है उसे लेकर वे इन दिनों काफी चर्चा में हैं. रिजवी ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि पहले वे इतने अटैकिंग गेम नहीं खेल पाते थे. उन्होंने बताया कि अंडर-14 में 195 गेंदों में 34 रन बनाए थे.

काफी समय से हैं क्रिकेट से दूर

समीर ने आखिरी आईपीएल में खेला था. तब से वे क्रिकेट से दूर हैं यहां तक उन्होंने कोई डोमेस्टिक क्रिकेट भी नहीं खेला है. समीर डोमेस्टिक क्रिकेट में ऊतरप्रदेश के लिए खेलते हैं. हालांकि उन्होंने अपने करियर में अभी तक खेले गए मात्र 7 मैचों में उन्होंने महज 96 रन बनाए हैं. पिछले आईपीएस सीजन में उनके ऊपर सीएसके ने 8.4 करोड़ की बोली लगाई थी. जिसके बाद या आकलन लगाया जा रहा कि अगर चेन्नई समीर रिजवी को रीलीज करती है, तो माना जा रहा है उन्हें और पैसों में खरीदा जा सकता है.

Advertisement