नई दिल्ली. क्रिकेट को अलविदा कह चुके मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर खेलों को बढ़ावा देने की हमेशा कोशिश में जुटे रहते हैं. क्रिकेट से प्यार करने वाले सचिन का दिल इस बार मोहम्मद कैफ के बेटे जूनियर कैफ ने जीता है और सचिन ने उनकी जमकर तारीफ भी की है. सचिन को उनका शॉट खेलना इतना पसंद आया कि उन्होंने इसका वीडियो अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया. इस वीडियों में जूनियर कैफ शानदार कवर ड्राइव खेलते नजर आ रहे हैं. सचिन तेंदुलकर ने मोहम्मद कैफ के बेटे का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि जूनियर कैफ कवर की तरफ खूबसूरती से मार रहा है. बहुत शानदार. हमेशा खेलना जारी रखना. सचिन ने इस वीडियो को मोहम्मद कैफ को टैग किया है. बता दें कि सचिन ने कैफ के बेटे का जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह लोकप्रिय गेमिंग डेस्टीनेशन ‘स्मैश’ का है, जहां कैफ का बेटा गेंदबाजी मशीन के समाने बल्लेबाजी कर रहा है.
सचिन तेंदुलकर के ट्वीट का जवाब देते हुए मोहम्मद कैफ ने लिखा कि मुझे हमेशा नेट्स के दौरान बल्लेबाजी करते हुए ‘सचिन पाजी’ आपकी लेग स्पिन, ऑफ स्पिन गेंदों का सामना करने में परेशानी होती थी, लेकिन मेरे बेटे कबीर ने आपकी गेंदबाजी को बेहतर तरीके से संभाला. बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के हर प्रारूप में अपनी छाप छोड़ी. उनकी बल्ृलेबाजी का लोहा केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में माना जाता है. उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 53.78 के औसत से 15,921 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर भारत के पहले और इकलौते ऐसे क्रिकेटर खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने पहले रणजी, दिलीप और ईरानी ट्रॉफी मैच में शतक लगाया था. टेस्ट में 51 और वनडे मैचों में 49 शतक के साथ-साथ सचिन तेंदुलकर के नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक भी हैं. उन्होंने 16 मार्च, 2012 को एशिया कप के 4 वनडे के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ अपने 100वां शतक जड़कर ये कीर्तिमान रचा था.
साउथ अफ्रीका पहुंची टीम इंडिया, रोहित शर्मा ने पत्नी रितिका सजदेह के साथ केपटाउन से शेयर की फोटो
शादी के बाद अनुष्का शर्मा का सूटकेस उठाते हुए स्पॉट हुए विराट कोहली, वीडियो वायरल
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…