Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL नीलामी से ठीक पहले दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जेपी डुमिनी ने किया ऐसा करिश्मा, 1 ओवर में जड़े 37 रन, विराट-गेल और वॉर्नर भी हुए इस पारी के आगे फेल

IPL नीलामी से ठीक पहले दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जेपी डुमिनी ने किया ऐसा करिश्मा, 1 ओवर में जड़े 37 रन, विराट-गेल और वॉर्नर भी हुए इस पारी के आगे फेल

साउथ अफ्रीका के बल्‍लेबाज जेपी डुमिनी ने लिस्‍ट ए के मुकाबले में एक ओवर में 37 रन बनाने का करिश्मा अपने नाम किया. डुमिनी ने नाइट्स के खिलाफ खेलते हुए केप कोबराज की ओर से यह शानदार पारी खेली. नाइट्स के खिलाफ 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केप कोबराज की टीम ने 36 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 208 रन लिए थे. डुमिनी ने अगले ओवर में आक्रामक बल्लेबाजी करने का मन बनाया और इतिहास रच दिया. लक्ष्‍य का पीछा करते हुए 36वें ओवर में जेपी डुमिनी ने लेग स्पिनर एडी लेईके ओवर में रिकॉर्ड रन बनाए.

Advertisement
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जेपी डुमिनी
  • January 20, 2018 4:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के बल्‍लेबाज जेपी डुमिनी ने लिस्‍ट ए के मुकाबले में एक ओवर में 37 रन बनाने का करिश्मा अपने नाम किया. डुमिनी ने नाइट्स के खिलाफ खेलते हुए केप कोबराज की ओर से यह शानदार पारी खेली. नाइट्स के खिलाफ 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केप कोबराज की टीम ने 36 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 208 रन लिए थे. डुमिनी ने अगले ओवर में आक्रामक बल्लेबाजी करने का मन बनाया और इतिहास रच दिया. लक्ष्‍य का पीछा करते हुए 36वें ओवर में जेपी डुमिनी ने लेग स्पिनर एडी लेईके ओवर में रिकॉर्ड रन बनाए.

साउथ दक्षिण अफ्रीकी बल्‍लेबाज ने पहली चार गेंदों पर चार छक्‍के जड़े लेकिन वो पांचवी गेंद पर केवल 2 रन ही ले पाए. लेकिन अगली गेंद लेई ने नो बॉल डाल दी जिस पर डुमिनी ने छक्‍का जमा दिया. इस तरह से पांच गेंद पर जेपी डुमिनी ने 31 रन बना लिए. ओवर की अंतिम गेंद पर डुमिनी ने एक बार फिर से गेंद को छक्का लगाया. इस छक्‍के के साथ ही उनकी टीम मुकाबला भी जीत गई. डुमिनी ने 37 गेंद में नाबाद 70 रन की पारी खेली. इस पारी के बारे में उन्‍होंने बताया कि वह एक ओवर में छह छक्‍के लगाने की कोशिश कर रहे थे. क्‍यों कि ऐसा मौका रोज नहीं आता है.

इससे पहले अफ्रीका की ओर से लिस्ट ए मैचों में एक ओवर में हर्शल गिब्स ने 2006-07 विश्व कप में नीदरलैंड्स के डॉन वान बुंगे के एक ओवर में 6 छक्के जड़कर 36 रन बनाए थे. लिस्ट ए क्रिकेट में एक ओवर में सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड 39 रन है. जिम्बाब्वे के एल्टन चिगुम्बुरा ने 2013-14 में ढाका में शेख जमाल टीम की ओर से खेलते हुए अबाहानी लिमिटेड के अलाउद्दीन बाबु के एक ओवर में 39 रन ठोके थे. बता दें कि 27 और 28 जनवरी को आइपीएल 2018 के लिए प्लेयरों के लिए बोली लगाई जानी है. इस बीच सभी टीमों की नजर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टिकी है. ऐसे में उम्मीद है कि जेपी डुमिनी की इस पारी के बाद उन्हें सभी टीम खरीदने का प्रयास करेंगी.

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर बोले, भारत को तेज गेंदबाजों वाला देश बनने में लंबा समय लगेगा

https://youtu.be/n0da5BfLNpg

Tags

Advertisement