इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. जिसपर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. दरासल इंग्लैंड के विकेटकीपर बैट्समैन जोस बटलर ने 26 फरवरी को एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की. उन्होंने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि क्या कोई इस इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को पहचानता है?
नई दिल्ली. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. जिसपर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. दरसल इंग्लैंड के विकेटकीपर बैट्समैन जोस बटलर ने 26 फरवरी को एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की. उन्होंने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि क्या कोई इस इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को पहचानता है? ये फोटो इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन की है, जिसमें वह तौलिया पहने सड़क पर घूमते दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो को बटलर ने इयान वार्ड और डेविड लॉयड को भी टैग किया. हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह फोटो अभी की है या पहले की. इस दौरान कुछ लोगों ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समझ लिया. इसके बाद यूजर्स ने कई तरह के मजाकिया कमेंट किए.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में नासिर हुसैन ने तौलिया लपेटा हुआ है. आज तक लोगों ने उन्हें इस अवस्था में नहीं देखा जिस कारण लोगों को उन्हें पहचानने में परेशानी हो रही है. गौरतलब है कि इस समय इंग्लैंड क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां उसे 5 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं. एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में रॉस टेलर की शानदार शतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने रविवार (25 फरवरी) को इंग्लैंड को तीन विकेट से हरा दिया था. पांच वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.
Does anyone recognise this former England captain? @WardyShorts @BumbleCricket pic.twitter.com/upIZ7KmIl4
— Jos Buttler (@josbuttler) February 26, 2018
Isn’t that Vladimir Putin?
— Alan Wilkins (@alanwilkins22) February 26, 2018
Is he asking for middle and off? Just glad we can't see middle stump 😮
— Stu Bateson (@stubateson) February 26, 2018
😂 Nasser Hussain or Russian President 😂
— Prasanna Venkatesh NG (@PVNG91) February 26, 2018
16 साल पहले लॉर्ड्स की बालकनी में सौरव गांगुली ने लहराई थी टी-शर्ट, अब बोले- उस घटना पर अफसोस है