• होम
  • खेल
  • IND vs ENG: जोस बटलर ने दिया बड़ा बयान, नहीं चाहते भारत बनाम पाकिस्तान मैच

IND vs ENG: जोस बटलर ने दिया बड़ा बयान, नहीं चाहते भारत बनाम पाकिस्तान मैच

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले लिए जगह बनाई है। वहीं ग्रुप ए से इंग्लैंड भी इस नॉकआउट मैच के लिए बिल्कुल तैयार है। भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जाएगा। जिसके पहले इंग्लिश कप्तान जॉस बटलर ने बड़ा बयान […]

jos buttler
inkhbar News
  • November 9, 2022 2:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले लिए जगह बनाई है। वहीं ग्रुप ए से इंग्लैंड भी इस नॉकआउट मैच के लिए बिल्कुल तैयार है। भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जाएगा। जिसके पहले इंग्लिश कप्तान जॉस बटलर ने बड़ा बयान दिया है।

एडिलेड में भारत और इंग्लैंड में होगा टक्कर

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। टीम इंडिया ग्रुप 2 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब भारत को अपना अगला मैच इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर को एडिलेड ओवल मैदान पर खेलना है।

पाक बनाम न्यूजीलैंड है दूसरा सेमीफाइनल

बता दें कि इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हो रहा है। दोनों सेमीफाइनल मुकाबले को जीतने वाली टीम के बीच इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस पर इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने इस सेमीफाइनल मुकाबले से पहले बड़ा बयान दिया है।

बटलर ने की भारतीय टीम की तारीफ

बटलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा कि, ‘ बेशक मै भारतीय टीम और पाकिस्तानी टीम के बीच फाइनल मुकाबला नहीं देखना चाहता और दोनों देशों के फैंस की पार्टी को खराब करने की पूरी कोशिश करूंगा।’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘ भारतीय टीम की बैटिंग लाइनअप बहुत ही शानदार है और उनके पास कई बेहतरीन प्लेयर्स हैं जो अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। ‘

PAK vs NZ: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबला आज, जानिए किसका पलड़ा है भारी?