Jonty Rhodes on Suresh Raina Fielding: साउथ अफ्रीका के पूर्व धांसू फील्डर रहे जॉन्टी रोड्स ने मौजूदा समय में सुरेश रैना को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फील्डर बताया है. जॉन्टी रोड्स ने दुनियाभर के पांच सबसे अच्छे फील्डर्स की लिस्ट तैयार की जिनमें उन्होंने सुरेश रैना को पहले स्थान पर जगह दी.
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के पू्र्व क्रिकेटर और बेहतरीन फील्डर जॉन्टी रोड्स ने मौजूदा समय में अपनी पसंद के दुनिया भर के सबसे अच्छे पांच फील्डर्स का चयन किया है. इस लिस्ट में जॉन्टी रोर्ड्स ने भारत के क्रिकेटर सुरेश रैना को पहला स्थान पर जगह दी है. दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी जॉन्टी रोड्स ने ये खुलासा आईसीसी के साथ बातचीत के दौरान किया.
जॉन्टी रोड्स ने क्रिकेट में मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर रहे एबी डिविलियर्स को दूसरा सबसे बेहतरीन क्षेत्ररक्षक करार दिया है. इंग्लैंड के क्रिकेटर पॉल कॉलिगंवुड दुनियाभर के सबसे शानदार फील्डर्स में तीसरे स्थान पर रहे. वहीं जॉन्टी रोड्स ने साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स को चौथा और ऑस्ट्रेलिया के एंड्र्यू साइमंड्स को पांचवा स्थान दिया.
One from 🇦🇺
One from 🏴
One from 🇮🇳
Two from 🇿🇦Who makes it into @JontyRhodes8's top five fielders? pic.twitter.com/vZrbQUnexP
— ICC (@ICC) February 13, 2019
सुरेश रैना की तारीफ करते हुए जॉन्टी रोड्स ने कहा कि सुरेश रैना गर्म से गर्म मौसम में कैच पकड़े और डाइव मारने के लिए तैयार रहते हैं. रोड्स ने आगे कहा कि वह फील्डिंग करते या डाइव लगाते वक्त उनके साथ क्या होगा सुरेश रैना इसकी चिंता नहीं करते हैं. रोड्स के मुताबिक सुरेश रैना दुनिया के हर मैदान पर किसी भी मौसम में शानदार फील्डिंग करने के लिए तैयार रहते हैं.
सुरेश रैना ने अपने टेस्ट करियर में 23 कैच पकड़े हैं. इसके अलावा वनडे में उनके नाम 102 कैच दर्ज हैं वहीं टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सुरेश रैना ने 42 कैच लपके. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 118, लिस्ट ए में 138 और टी20 मैचों में 156 कैच सरेश रैना ने पकड़े हैं. उनके इस प्रदर्शन देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि वह किस स्तर के फील्डर हैं.
India vs Australia 2019: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा को दिया जा सकता है आराम !2019/
England vs West Indies Test Series: वेस्टइंडीज से 2-1 से सीरीज हारा इंग्लैंड, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पांचवें नंबर पर लुढ़का
https://youtu.be/XzhOeaAKHZA