Most Expensive Spell in IPL: राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ा है. वो एक स्पेल में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
नई दिल्ली: आईपीएल के एक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे महंगा स्पेल डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए इस मैच में आर्चर ने अपने 4 ओवरों में कुल 76 रन लुटा दिए, जो अब तक का सबसे महंगा स्पेल है।
जोफ्रा आर्चर ने अपनी गेंदबाजी का पहला ओवर पारी के पांचवें ओवर के रूप में फेंका। हालांकि, उनकी शुरुआत बेहद खराब रही, क्योंकि इस ओवर में उन्होंने 23 रन खर्च कर दिए। उनके इस महंगे ओवर ने राजस्थान रॉयल्स के खेमे में चिंता बढ़ा दी। इसके बाद कप्तान ने उन्हें 11वें ओवर में फिर गेंद थमाई, जिसमें उन्होंने 12 रन दिए। इस तरह उनके शुरुआती दो ओवरों में ही 35 रन बन चुके थे।
इसके बाद जब आर्चर तीसरा ओवर लेकर आए, तो बल्लेबाजों ने उन पर और भी आक्रामक रुख अपनाया। इस ओवर में ईशान किशन ने बड़े शॉट्स लगाए और 22 रन बटोरे। इसके बाद उनके आखिरी ओवर में भी बल्लेबाजों ने कोई रहम नहीं दिखाया और 23 रन ठोक दिए। इस तरह, आर्चर ने अपने पूरे चार ओवरों में कुल 76 रन लुटा दिए, जो आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा स्पेल बन गया।
जोफ्रा आर्चर के इस प्रदर्शन ने उन्हें एक अनचाही सूची में पहले स्थान पर ला दिया है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय गेंदबाज मोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए 4 ओवर में 73 रन दिए थे।
जोफ्रा आर्चर – 76 रन
मोहित शर्मा – 73 रन
बेसिल थंपी – 70 रन (2018)
यश दयाल – 69 रन
रीस टॉप्ली – 68 रन
आर्चर का यह प्रदर्शन उनके लिए भूलने वाला रहेगा और राजस्थान रॉयल्स को उम्मीद होगी कि वह आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
Read Also: IPL 2025: ईशान किशन का धमाका! तूफानी शतक से किया शानदार कमबैक