नई दिल्ली: इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने मुल्तान में शानदार दोहरा शतक जड़ दिया है. बता दें कि जो रूट और हैरी ब्रूक ने 1 पारी में साथ में खेलते हुए दो दोहरे शतक जड़ दिए हैं. शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोनों ने ही बेहतरीन अंदाज में 400 रन पार कर दिया. इंग्लैंड की […]
नई दिल्ली: इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने मुल्तान में शानदार दोहरा शतक जड़ दिया है. बता दें कि जो रूट और हैरी ब्रूक ने 1 पारी में साथ में खेलते हुए दो दोहरे शतक जड़ दिए हैं. शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोनों ने ही बेहतरीन अंदाज में 400 रन पार कर दिया. इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दूसरा ऐसा मौका है. इसके साथ ही 400 रन से अधिक की साझेदारी सहित इंग्लिश बल्लेबाजी ने कई रिकार्ड स्थापित कर दिया है.
बताते चले इंग्लैंड के तरफ से एक ही पारी में दो बार डबल सेंचुरी लग चुकी है. इससे पहले ये कारनामा 1985 में हुआ था जब ग्रीम फाउलर और माइक गैटिंग ने दोहरे शतक जड़े थे.ग्रीम फाउलर ने 201 रन जड़ा और माइक गैटिंग ने 207 रन बनाए थे. ये वाकया वापस से रूट और ब्रूक ने कर डाला है. रूट और ब्रूक ने ये कारनामा मुल्तान में किया है.रूट ने अपना दोहरा शतक 205 गेंदों में पूरा किया तो ब्रूक ने 245 गेंदों में पूरा किया. खबर लिखे जाने तक हैरी ब्रूक 315 के स्कोर पर खेल रहे तो वहीं जो रूट 262 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं.
ये दूसरा मौका है जब जो रूट पाकिस्तान के खिलाफ 250+ का स्कोर बनाया है. बता दें इससे पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सबसे ज्यादा दो बार पाकिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक जड़ चुके है.