Advertisement
  • होम
  • खेल
  • जो रुट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड, दंग रह गया वर्ल्ड क्रिकेट

जो रुट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड, दंग रह गया वर्ल्ड क्रिकेट

जो रूट ने इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड पहले टेस्ट मैच में 23 रन बनाकर अपने नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड कर लिया है

Advertisement
Joe Root
  • December 1, 2024 4:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली :न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है.. क्राइस्टचर्च मैदान में खेले गए इस मैच में जो रूट ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है. रूट अब चौथी पारी में दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ मैच से पहले जो रूट ने 48 बार चौथी पारी में बैटिंग करते हुए 1,607 रन बनाए थे. रूट ने कीवी के खिलाफ मैच की चौथी पारी में 23 रन बनाकर इस लिस्ट में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं .

सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड

अब तक यह रिकॉर्ड भारत के दमदार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने अपने 24 साल के करियर में चौथी पारी में खेलते हुए 60 बार बैटिंग करके 1,625 रन बनाए थे. अब रूट ने 49 बार चौथी पारी में बैटिंग करते हुए 1,630 रन बना लिए हैं. बता दें कि रूट और तेंदुलकर के अलावा ग्रीम स्मिथ और एलिस्टर कुक भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में 1,600 से अधिक रन बनाए थे. यह रिकॉर्ड इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि रूट ने यह सफलता प्राप्त करने के लिए तेंदुलकर से 11 पारी कम खेली हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

जो रूट इसी साल इंग्लिश टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ दिया हैं. अपने 161 टेस्ट मैचों के करियर में कुक ने 12,472 रन बनाए थे. लेकिन अगर वर्ल्ड क्रिकेट की बात की जाए तो रूट इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं, जिनके अभी 12,777 रन हैं. सबसे अधिक रन बनाने के मामले में उनसे आगे सिर्फ राहुल द्रविड़, रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस और सचिन तेंदुलकर हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के पास हैं, जिन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 15,921 रन बनाए थे.

Read Also : India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के बल्लेबाज ने बनाए 107 रन, भारतीय गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

Advertisement