नई दिल्ली : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शान झूलन गोस्वामी रिटायरमेंट की ओर बढ़ रही हैं. अपनी अगली सीमित ओवर्स की सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ उसी के घर में खेलने जा रही हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) ने शुक्रवार को टी20 और वनडे टीम का ऐलान कर दिया। इस सीरीज को खेलने जा रही भारत की एक स्टार प्लेयर ने संन्यास लेने का मन बना लिया है.
यह क्रिकेट स्टार तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी हैं. इंग्लैंड दौरे पर भारतीय महिला टीम को तीन टी20 और तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं. 10 सितंबर को पहले टी20 मैच के साथ ये दौर शुरू होगा. जबकि टीम 24 सितंबर को आखिरी वनडे मैच खेलेगी. इस मैच की ख़ास बात ये है कि यह मैच झूलन के करियर का आखिरी मुकाबला होगा. इस बात का दावा एक मीडिया रिपोर्ट में किया गया है.
बता दें, झूलन का सेलेक्शन भी सिर्फ वनडे सीरीज के लिए ही किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई के एक टॉप अधिकारी ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा यानी सीरीज का आखिरी वनडे झूलन का फेयरवेल मैच होने की बात कही है. उनके करियर का ये आखिरी मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा.
बता दें हाल ही में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लिया था. इसमें भारतीय टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी. इसके साथ ही टीम को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा. कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए झूलन गोस्वामी को टीम में जगह नहीं मिली थी. मगर अब इंग्लैंड के खिलाफ ही वनडे सीरीज में उनका सिलेक्शन हो गया है.
इसी साल झूलन ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच 22 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया था. न्यूजीलैंड के हेमिल्टन में वनडे वर्ल्ड कप के तहत यह मुकाबला हुआ था. इस मैच में भारतीय टीम 110 ने रनों से अपनी जीत दर्ज़ की थी. जिसमें झूलन गोस्वामी ने 19 रन देकर 2 विकेट लिए थे और इसके बाद जुलाई में हुई श्रीलंका सीरीज के लिए झूलन सेलेक्ट नहीं हो पाई थीं.
राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव की बारी है. इस चुनाव को…
Indian Origin Chandra Arya : कनाडा में प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय मूल के कनाडाई…
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट…
टी20 क्रिकेट में तेज़ गेंदबाज़ों का रोल बहुत अहम होता है, खासकर डेथ ओवरों में।…
पुणे के एक इंजीनियर ने अपनी नौकरी छोड़ने की वजह सार्वजनिक रूप से साझा की,…
बजट एक प्रचलित शब्द है, जो फ्रेंच लैटिन शब्द बुल्गा से बना है। बाद में…