नई दिल्ली : लॉर्ड्स में इंग्लैंड और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी खेलने के लिए भारतीय महिला टीम उतरी है. अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी झूलन गोस्वामी के करियर का यह आखिरी इंटरनेशनल मैच है जो उनके लिए काफी ख़ास है. इस मुकाबले को जीतकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम झूलन […]
नई दिल्ली : लॉर्ड्स में इंग्लैंड और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी खेलने के लिए भारतीय महिला टीम उतरी है. अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी झूलन गोस्वामी के करियर का यह आखिरी इंटरनेशनल मैच है जो उनके लिए काफी ख़ास है. इस मुकाबले को जीतकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम झूलन गोस्वामी को यादगार विदाई देना चाहेगी. इसी बीच एक भावुक वीडियो सामने आ रहा है. जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टॉम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को झूलन गोस्वामी के लिए भावुक होते देखा जा सकता है.
There's no Good in Goodbye 😢@ImHarmanpreet has an emotional moment with @JhulanG10 before the start of the 3rd #ENGvIND ODI 🫂#JhulanGoswami #SonySportsNetwork #SirfSonyPeDikhega pic.twitter.com/8WvUnCm3wI
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 24, 2022
इस सीरीज़ में पहले ही हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम 2-0 की अजय बढ़त बना चुकी है. मुकाबला शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम ने झूलन को उनकी शानदार क्रिकेटिंग करियर के लिए की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया. ये मैच झूलन और बाकी टीम के लिए काफी भावुक रहा. जहां कप्तान हरमनप्रीत कौर तो झूलन की इस विदाई पर फूट-फूटकर रोने लगीं. जिसके बाद झूलन ने उनका ढांढस बंधाया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ये भावुक पल इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
अपने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले झूलन ने कहा, ‘बीसीसीआई और बंगाल क्रिकेट संघ, मेरे परिवार समेत मेरे कोच, कप्तान सभी को मेरा धन्यवाद, इस मौके के लिए धन्यवाद, क्योंकि ये मेरे जीवन का एक विशेष पल है. मैंने साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेल कर अपने करियर की शुरुआत की थी और आज इंग्लैंड के खिलाफ खेलकर ही इसे खत्म कर रही हूं. इन सबके बीच सबसे महत्वपूर्ण चीज यह है कि हमारी टीम श्रृंखला में 2-0 से आगे हैं. इस खेल के प्रत्येक पल के साथ काफी भाव जुड़े हुए हैं.’ उनके इन शब्दों ने इस मैच को काफी यादगार बना दिया ही. आपको बता दें, इस सीरीज में भारत की ओर से प्लेइंग इलेवन में शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, डी. हेमलता, झूलन गोस्वामी, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़ हैं.
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): टैमी ब्यूमोन्ट, एम्मा लैम्ब, सोफिया डंकले, एलिस कैप्सी, डेनिएल वायट, एमी जोन्स (कप्तान/विकेटकीपर), फ्रेया केम्प, सोफी एक्लेस्टोन, चार्लोट डीन, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव