नई दिल्ली. भारत के वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुगा ने अर्जेटीना के ब्यूनस आयर्स में चल रहे यूथ ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. जेरेमी लालरिनुगा ने 62 किग्रा भार वर्ग में सबसे ज्यादा वजन उठाकर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने अपनी इस उपलब्धि से देश का नाम रोशन किया है. आइए हम यूथ ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले जेरेमी लालरिनुगा के बारे आपको बताते हैं.
15 वर्षीय जेरेमी लालरिननुगा का जन्म 26 अक्टूबर 2002 को आईजोल में हुआ. उन्होंने 10 साल की उम्र से ही वेटलिफ्टिंग में हाथ आजमाना शुरू कर दिया. उनकी इस प्रतिभा की पहचान भारतीय सेना ने की और उन्हें पुणे के आर्मी स्पोर्ट में ट्रेनिंग दिलाई. जेरेमी लालरिननुगा ने साल 2016 से प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेना शुरु किया. उसके बाद उन्होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्हें सफलता मिलती गई.
जेरेमी लालरिननुगा जो 56 किलो भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं. जेरेमी लालरिननुगा साल 2016 में उज्बेकिस्तान में एशियन यूथ चैम्पियनशिप में रजत पदक पदक जीतकर पहली बार पहचान बनाई. इसके बाद उन्होंने साल 2017 में बैंकॉक में आयोजित आईडब्ल्यूएफ वर्ल्ड यूथ चैम्पियनशिप में पुरुषों की जूनियर प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता. लालरिननुगा की सफला का कारवां यहीं नहीं रुका और उन्होंने साल 2018 में एक बार फि वह इसी प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे. साल 2018 में उन्होंने लेबनान में आयोजित एशियन जूनियर चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता जिसके चलते उनको खूब वाहवाही मिली.
मुरली विजय और शिखर धवन के चयन मामले में भारतीय टीम प्रबंधन नाराज
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…