Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Jeremy Lalrinnunga Profile: संघर्षों से भरा है यूथ ओलंपिक्स में गोल्ड जीतने वाले जेरेमी लालरिननुगा का जीवन

Jeremy Lalrinnunga Profile: संघर्षों से भरा है यूथ ओलंपिक्स में गोल्ड जीतने वाले जेरेमी लालरिननुगा का जीवन

Youth Olympic Games 2018 Jeremy Lalrinnunga Profile: भारत के 15 वर्षीय वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिननुगा ने अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में यूथ ओलंपिक खेलों के दौरान स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच दिया. स्वर्ण पदक जीतने वाले जेरेमी लालरिननुगा का जीवन संघर्षों से भरा रहा है. उन्होंने महज 10 वर्ष की उम्र में वेटलिफ्टिंग में हाथ आजमाना शुरू किया. वह अब तक कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं.

Advertisement
Jeremy Lalrinnunga Profile: Jeremy Lalrinnunga wiki, Age, Education, Family who won gold Medal at Buenos Aires Youth Olympic Games 2018
  • October 9, 2018 12:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारत के वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुगा ने अर्जेटीना के ब्यूनस आयर्स में चल रहे यूथ ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. जेरेमी लालरिनुगा ने 62 किग्रा भार वर्ग में सबसे ज्यादा वजन उठाकर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने अपनी इस उपलब्धि से देश का नाम रोशन किया है. आइए हम यूथ ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले जेरेमी लालरिनुगा के बारे आपको बताते हैं.

15 वर्षीय जेरेमी लालरिननुगा का जन्म 26 अक्टूबर 2002 को आईजोल में हुआ. उन्होंने 10 साल की उम्र से ही वेटलिफ्टिंग में हाथ आजमाना शुरू कर दिया. उनकी इस प्रतिभा की पहचान भारतीय सेना ने की और उन्हें पुणे के आर्मी स्पोर्ट में ट्रेनिंग दिलाई. जेरेमी लालरिननुगा ने साल 2016 से प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेना शुरु किया. उसके बाद उन्होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्हें सफलता मिलती गई.

जेरेमी लालरिननुगा जो 56 किलो भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं. जेरेमी लालरिननुगा साल 2016 में उज्बेकिस्तान में एशियन यूथ चैम्पियनशिप में रजत पदक पदक जीतकर पहली बार पहचान बनाई. इसके बाद उन्होंने साल 2017 में बैंकॉक में आयोजित आईडब्ल्यूएफ वर्ल्ड यूथ चैम्पियनशिप में पुरुषों की जूनियर प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता. लालरिननुगा की सफला का कारवां यहीं नहीं रुका और उन्होंने साल 2018 में एक बार फि वह इसी प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे. साल 2018 में उन्होंने लेबनान में आयोजित एशियन जूनियर चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता जिसके चलते उनको खूब वाहवाही मिली.

Premier badminton league 2018 Auction: पहले राउंड की नीलामी में साइना नेहवाल को नहीं मिला कोई खरीदार, पी वी सिंधु और श्रीकांत की लगी 80 लाख में बोली

मुरली विजय और शिखर धवन के चयन मामले में भारतीय टीम प्रबंधन नाराज

Tags

Advertisement