ICC के नए चेयरमैन जय शाह ने अपने कार्यकाल की शुरुआत क्रिकेट को विश्व स्तर पर नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में की है।
नई दिल्ली : ICC के नए चेयरमैन जय शाह ने अपने कार्यकाल की शुरुआत क्रिकेट को विश्व स्तर पर नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में 2032 ओलंपिक आयोजन समिति से मुलाकात की। 2032 के ओलंपिक खेलों का आयोजन ब्रिसबेन में होगा और पहले ही इसकी घोषणा हो चुकी है इन खेलों में क्रिकेट को भी शामिल किया जाएगा। यह भी उल्लेखनीय है कि क्रिकेट 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स में वापसी करेगा। इस ऐतिहासिक निर्णय में जय शाह की अहम भूमिका रही है और वह क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं।
जय शाह ने ब्रिसबेन में हुई बैठक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें उन्होंने आयोजन समिति से क्रिकेट को भव्य स्तर पर शामिल करने को लेकर चर्चा की। इस बैठक में बीसीसीआई के अंतरिम सचिव देवजीत सैकिया भी शामिल थे। उनका ऑस्ट्रेलिया में मौजूद होना भारत और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के रिश्तों को और मजबूत करता है।
Very exciting time ahead for Cricket’s involvement in the Olympics movement – a meeting with the @Brisbane_2032 organizing committee in Brisbane, Australia today.@ICC | @Olympics | @CricketAus | @BCCI | #brisbane2032 pic.twitter.com/JVyMbkCYrz
— Jay Shah (@JayShah) December 12, 2024
जय शाह का इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी के मुद्दे पर बीसीसीआई के समर्थकों में से एक रहा है। इसके अलावा, जय शाह को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स की ओर से आगामी सिडनी टेस्ट के लिए आमंत्रित किया गया है।
2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स के डायरेक्टर निकोलो कैम्प्रियानी ने पहले ही स्पष्ट किया है कि क्रिकेट को ओलंपिक्स में शामिल करने में विराट कोहली की लोकप्रियता ने अहम भूमिका निभाई। क्रिकेट को ओलंपिक्स में लाने से इसे एक बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंचाने का अवसर मिलेगा। 2032 ब्रिसबेन ओलंपिक्स के लिए जय शाह का प्रयास यह संकेत देता है कि क्रिकेट टूर्नामेंट को एक बड़े मंच पर आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है। साथ ही, अगले कुछ वर्षों में इस खेल में भाग लेने वाली टीमों की संख्या को भी बढ़ाने की दिशा में काम हो सकता है।
Read Also : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जल्द शुरू होगा तीसरा टेस्ट, जानें कब, कहां और कितने बजे देख सकेंगे लाइव मैच