भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह को आईसीसी का नया चेयरमैन चुना गया है। 36 साल की उम्र में इस प्रतिष्ठित पद
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह को आईसीसी का नया चेयरमैन चुना गया है। 36 साल की उम्र में इस प्रतिष्ठित पद को संभालने वाले जय शाह सबसे युवा भारतीय बन गए हैं। खास बात यह है कि जय शाह को इस पद के लिए निर्विरोध चुना गया है। वे 1 दिसंबर से आधिकारिक रूप से अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। इस पद के लिए उन्हें BCCI के सचिव पद से इस्तीफा देना होगा।
जय शाह की नियुक्ति के साथ ही मौजूदा आईसीसी चेयरमैन, न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है। बार्कले 2020 से इस पद पर थे, लेकिन इस बार उन्होंने तीसरी बार चुनाव नहीं लड़ा। आईसीसी ने 20 अगस्त को जानकारी दी थी कि बार्कले अब चेयरमैन नहीं रहेंगे और जय शाह इस पद को संभालेंगे।
जय शाह से पहले भी कई भारतीय इस पद पर रह चुके हैं। 1997 से 2000 तक जगमोहन डालमिया आईसीसी के प्रेसिडेंट थे। इसके बाद, 2010 से 2012 तक शरद पवार ने प्रेसिडेंट का पद संभाला। एन श्रीनिवासन 2014-15 में चेयरमैन रहे, जबकि शशांक मनोहर 2015 से 2020 तक चेयरमैन रहे। 2015 से पहले आईसीसी के प्रमुख को प्रेसिडेंट कहा जाता था, लेकिन बाद में इसे चेयरमैन कहा जाने लगा।
जय शाह 2019 में पहली बार BCCI के सेक्रेटरी बने और 2022 में दोबारा इस पद पर चुने गए। इस बार भी उन्हें आईसीसी का चेयरमैन निर्विरोध चुना गया। उन्हें 16 में से 15 डायरेक्टर्स का समर्थन मिला। आईसीसी के नियमों के अनुसार, चेयरमैन बनने के लिए 9 वोटों की जरूरत होती है और जय शाह को दो-तिहाई बहुमत के साथ यह पद मिला।
ये भी पढ़ें: कब तक खेलेंगे रोहित और कोहली, पूर्व कोच ने किया बड़ा खुलासा!
ये भी पढ़ें: BCCI में परिवारवाद! जय शाह के बाद अब इस दिग्गज बीजेपी नेता का बेटा बनेगा सेक्रेटरी