नई दिल्ली: जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. उन्होंने टेस्ट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं. 20 से कम की औसत से यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे दुनिया के पहले गेंदबाज हैं. बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में ट्रैविस हेड का विकेट लेकर इस इतिहास की पटकथा लिखी. आसान शब्दों में कहें तो हेड टेस्ट में अपने 200वें शिकार बन गए हैं. बुमराह ने न सिर्फ अपना 200वां शिकार करके इतिहास रच दिया बल्कि हेड का 31वां जन्मदिन भी खराब कर दिया।
ट्रैविस हेड 29 दिसंबर 2024 को 31 साल के हो जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया को उनके जन्मदिन पर उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन, पहली पारी की तरह ही बुमराह ने दूसरी पारी में भी हेड को पवेलियन भेजने में देरी नहीं की. अपने 31वें जन्मदिन पर बल्लेबाजी करने उतरे हेड सिर्फ 1 रन ही बना सके. अब आपने देखा कि बुमराह ने हेड का जन्मदिन कैसे खराब किया. अब आइए जानते हैं उनके 200 विकेट के बारे में कुछ खास बातें.
जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले छठे भारतीय गेंदबाज हैं, लेकिन वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज गेंदबाज हैं. वे 20 से कम की औसत से 200 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं. बुमराह ने टेस्ट मैचों में 19.56 की औसत से 200 विकेट लिए हैं. बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट की अपनी 84वीं पारी में 200 विकेट पूरे किए. उन्होंने यह कमाल मेलबर्न के मैदान पर लिखा, जहां उनके नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. बुमराह पिछले 110 सालों में मेलबर्न में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज बन गए हैं.
मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने अकेले ही बाजी पलट दी है. खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 91 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं. इनमें से चार विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए हैं. इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे.
Also read…
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा के बीच जेल में बंद इस्कॉन संत चिन्मय…
क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी रोहित शर्मा और विराट कोहली की आखिरी टेस्ट सीरीज…
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की हल्दी जल्द ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी पहचान बनाने…
Mohammad Kaif: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टीम…
क्रिसमस वाले दिन कजाकिस्तान के अक्ताउ के पास दुर्घटना का शिकार हुए अजरबैजान एयरलाइंस के…
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में प्रेम त्रिकोण के चलते एक युवक की हत्या कर दी…