नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच गाबा में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. पांचवें दिन मार्नस लाबुशेन का विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर इतिहास रच दिया है. अब बुमराह ने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव को पछाड़ दिया है.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब तक जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की है. गाबा टेस्ट की दूसरी पारी में बुमराह ने मार्नस लाबुशेन का दूसरा विकेट लिया. इस विकेट को लेने के साथ ही बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर इतिहास रच दिया है.बुमराह अब ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड पूर्व भारतीय दिग्गज कप्तान कपिल देव के नाम था. जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर गेंदबाजी करते हुए 51 विकेट लिए थे. ऑस्ट्रेलिया में अब जसप्रीत बुमराह के नाम 52 विकेट हो गए हैं. इस सूची में तीसरे स्थान पर पूर्व भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 49 विकेट लिए थे. इसके अलावा आर अश्विन 40 विकेट के साथ चौथे स्थान पर बने हुए हैं.
गाबा टेस्ट के पांचवें दिन दूसरी पारी में टीम इंडिया की ओर से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने महज 33 रन के अंदर अपने 5 विकेट खो दिए. जिसमें जसप्रित बुमराह ने 2 विकेट, आकाश दीप ने 2 विकेट और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया. इससे पहले टीम इंडिया की पहली पारी 260 रन पर सिमट गई.
Also read…
भारतीय संस्कृति में कई मान्यताएं और परंपराएं हैं, जिनमें से कुछ के अनुसार सड़क पर…
लखनऊ से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां जमीन हड़पने…
आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैचों में 537 विकेट लिए. उनके नाम 37…
जामा मस्जिद का यह सर्वे 19 नवंबर 2023 को संभल की स्थानीय अदालत के आदेश…
इलिनोइस की निराली देसिया और न्यू जर्सी की मानिनी पटेल को मिस इंडिया यूएसए प्रतियोगिता…
टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. यह मैच पाकिस्तान के सिर्फ तीन शहरों…