Advertisement

Jasprit Bumrah की चोट से बढ़ी परेशानी, BCCI देगी अहम फैसला

नई दिल्ली: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय कमर की चोट से परेशान हैं जिसके चलते वह क्रिकेट से दूर हैं। इस वजह से, वे चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से नहीं खेल रहे हैं जो वर्तमान में खेली जा रही है। उनकी चोट अभी पूरी तरह से ठीक नहीं […]

Advertisement
Jasprit Bumrah की चोट से बढ़ी परेशानी, BCCI देगी अहम फैसला
  • February 28, 2023 8:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय कमर की चोट से परेशान हैं जिसके चलते वह क्रिकेट से दूर हैं। इस वजह से, वे चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से नहीं खेल रहे हैं जो वर्तमान में खेली जा रही है। उनकी चोट अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है और यही वजह है कि उनका आईपीएल-2023 में खेलना मुश्किल है। माना जा रहा है कि वह आईपीएल फाइनल और फिर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप नहीं खेलेंगे, अब बुमराह को लेकर एक और खबर सामने आई है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं क्या है वो खबर।

जसप्रीत बुमराह ठीक होने की तैयारी में

ESPNcricinfo वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बुमराह का आईपीएल-2023 से बाहर होना तय लग रहा है। इसके साथ ही इस रिपोर्ट में कहा गया था कि बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ ने उन्हें सर्जरी कराने की सलाह दी थी। वह वर्तमान में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) बैंगलोर में अपनी चोट को लेकर काम कर रहे हैं।

 

फैसला जल्द आएगा

वहीं आपको बता दें, रिपोर्ट में कहा गया था कि BCCI जल्द ही बुमराह पर अंतिम फैसला लेगा और इस बारे में एनसीए, बुमराह से बात करेगा और इस पर फैसला लेते समय बोर्ड इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखेगा. जो अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। बुमराह को पिछले साल इंग्लैंड दौरे के दौरान कमर में दर्द हुआ था। इस वजह से वह एशियन कप नहीं खेल सके थे। इससे पहले, वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला में लौटे, लेकिन फिर से चोटिल हो गए और नतीजतन एशियाई कप से बाहर हो गए। उन्हें टी20 विश्व कप में खेलना था लेकिन वह भी बाहर हो गए

 

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का मैच काफी रोमांचक

वहीं आपको बता दें, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच काफी रोमांचक रहा। न्यूजीलैंड ने यह मैच एक रन से इंग्लैंड से हराकर जीत लिया है। न्यूजीलैंड फॉलोअन खेलने के बाद भी यह मैच एक रन से जीत लिया। फॉलोआन खेलने के बाद जीत दर्ज करने वाली न्यूजीलैंड तीसरी टीम बन गई है। इंग्लैंड को जीत के लिए 258 रन बनाने थे लेकिन पूरी इग्लैंड की टीम 256 रन पर आलआउट हो गई और मैच एक रन से हार गई।

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

Advertisement