Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Jasprit Bumrah Record: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले एशिया के पहले गेंदबाज बने

Jasprit Bumrah Record: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले एशिया के पहले गेंदबाज बने

Jasprit Bumrah Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है. इश मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया.

Advertisement
Jasprit Bumrah Record
  • December 28, 2018 2:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मेलबर्न.  Jasprit Bumrah Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. इस मैच का तीसरा दिन जसप्रीत बुमराह ने के नाम रहा जिन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 15.5 ओवर में 33 रन देकर 6 विकेट झटके और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 151 रनों पर समेटने में अहम योगदान दिया. जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा की झोली में 1-1 विकेट गया. जबकि रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट हासिल किए.

जसप्रीत बुमराह ने अपने 6 विकेट के दौरान, मार्कस हैरिस, शॉन मार्श, ट्रेविस हेड, टिम पैन, नाथन लोयन, जोश हेजलवुड को अपना शिकार बनाया.  जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट में 6 विकेट हासिल कर एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली. जसप्रीत बुमराह ने इसी साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में टेस्ट डेब्यू किया. बुमराह मेलबर्न में अपने टेस्ट करियर का 9वां मुकाबला खेल रहे हैं. इन 9 टेस्ट मैचों के दौरान एक कैलेंडर वर्ष में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में पांच विकेट हासिल की. बुमराह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले एशिया के गेंदबाज बन गए हैं. जसप्रीत बुमराह एक साल में 3 बार 5 विकेट लेने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बन चुके हैं.  

तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया- विराट कोहली (कप्तान) अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान) मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह.

तीसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम- टिम पेन, एरोन फिंच, मार्क्स हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, ट्रेविस हेड, मिचैल मार्श, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लोयन, जोश हेजलवुड.

Virat Kohli Out on Zero: मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में विराट कोहली शून्य पर आउट, पैट कुमिन्स ने मचाया गदर

Jaspreet Bumrah Bouncer Video: मार्कस हैरिस के हेलमेट पर लगी जसप्रीत बुमराह की खतरनाक बाउंसर, देखने वालों की रुह कांप गई

Tags

Advertisement