नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह इन दिनों नवोदित क्रिकेटर्स के दिलो दिमाग पर छाए हैं. जसप्रीत बुमराह ने इतने कम समय में अपनी बॉलिंग से वर्ल्ड क्रिकेट पर जो छाप छोड़ी है वह कोई दूसरा बॉलर नहीं छोड़ पाया. जसप्रीत बुमराह इन दिनों तेज बॉलिंग के पर्याय बन गए हैं. यहीं कारण है कि दुनियाभर में कई नए बॉलर्स उनकी बॉलिंग की हूबहू नकल करते हैं. एक ऐसा ही नजारा हांगकांग में देखने को मिला जहां अंडर 13 लीग मैच के दौरान एक गेंदबाज को जसप्रीत बुमराह की बॉलिंग कॉपी करते देखा गया. ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल हांगकांग क्रिकेट बोर्ड ने एक वीडियो को पोस्ट करते हुए ट्वीट कर लिखा कि ये वीडियो किसी की याद दिलाता है. हांगकांग क्रिकेट ने इस ट्वीट को जसप्रीत बुमराह को भी टैग किया. वीडियो के वायरल होते ही इसे हजारों लोग अब तक देख चुके हैं.
आपको बता दें कि हांगकांग के इस बॉलर से पहले एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के पांच साल के बच्चे का वीडियो खूब वायरल हुआ था. इतनी कम उम्र में वह नन्हा से बालक को जसप्रीत बुमराह की तरह गेंदबाजी करते देखा गया.
पाकिस्तान के इस बच्चे के बारे में ट्वीट करते हुए जसप्रीत बुमराह ने लिखा था कि वह भी जब छोटे थे तो तमाम अपने पसंदीदा गेंदबाजों की नकल करते थे.
साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू करने वाले जसप्रीत बुमराह की इन दिनों बॉलिंग में तूती बोल रही है. जसप्रीत बुमराह इन दिनों आईसीसी की ओडीआई रैंकिंग में दुनिया के टॉप बॉलर बने हुए हैं. जसप्रीत बुमराह 808 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर कायम हैं.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…