Jasprit Bumrah Bowling Action Copy: भारतीय क्रिकेट टीम के फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह की बॉलिंग से इन दिनों क्रिकेट में आने वाले कई बॉलर्स प्रभावित हैं. ये बॉलर्स अभी से ही बुमराह की बॉलिंग की कॉपी कर रहे हैं. हांगकांग में एक अंडर 13 टूर्नामेंट के दौरान वहां के एक बॉलर को हूबहू जसप्रीत बुमराह की तरह बॉलिंग करते देखा गया है. हांगकांग के उस बॉलर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह इन दिनों नवोदित क्रिकेटर्स के दिलो दिमाग पर छाए हैं. जसप्रीत बुमराह ने इतने कम समय में अपनी बॉलिंग से वर्ल्ड क्रिकेट पर जो छाप छोड़ी है वह कोई दूसरा बॉलर नहीं छोड़ पाया. जसप्रीत बुमराह इन दिनों तेज बॉलिंग के पर्याय बन गए हैं. यहीं कारण है कि दुनियाभर में कई नए बॉलर्स उनकी बॉलिंग की हूबहू नकल करते हैं. एक ऐसा ही नजारा हांगकांग में देखने को मिला जहां अंडर 13 लीग मैच के दौरान एक गेंदबाज को जसप्रीत बुमराह की बॉलिंग कॉपी करते देखा गया. ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल हांगकांग क्रिकेट बोर्ड ने एक वीडियो को पोस्ट करते हुए ट्वीट कर लिखा कि ये वीडियो किसी की याद दिलाता है. हांगकांग क्रिकेट ने इस ट्वीट को जसप्रीत बुमराह को भी टैग किया. वीडियो के वायरल होते ही इसे हजारों लोग अब तक देख चुके हैं.
Spotted in the U-13s League today – another interesting bowling action. Does this remind you of somebody? 🤔@Jaspritbumrah93 @BCCI @ICCMediaComms @ICC #Cricket #HKCricket pic.twitter.com/A8OOfmtfPG
— Cricket Hong Kong, China (@CricketHK) March 3, 2019
https://twitter.com/cricketdiet/status/1102092107144028161
It starts like Muralitharan for a bit before the Bumrah takes over.
— Suneer (@suneerchowdhary) March 3, 2019
Bumrah surely!! Looks like he’s bowled an absolute beauty there as well!! 💪🏻🏏💪🏻🏏💪🏻
— Oliver Hannon-Dalby (@OHD_20) March 3, 2019
https://twitter.com/bol_india_bol/status/1102203573117444101
Jaspreet Bumrah's New Version.
— RAVI. Y. AMBANNAVAR (@AmbannavarY) March 3, 2019
https://twitter.com/SoumyaC20238765/status/1102211858755276800
I always tried to copy Brett Lee and steyn.Good to see kids copying Indian fast bowlers.
— Siddhant Kadu (@kadu_siddhant) March 3, 2019
आपको बता दें कि हांगकांग के इस बॉलर से पहले एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के पांच साल के बच्चे का वीडियो खूब वायरल हुआ था. इतनी कम उम्र में वह नन्हा से बालक को जसप्रीत बुमराह की तरह गेंदबाजी करते देखा गया.
पाकिस्तान के इस बच्चे के बारे में ट्वीट करते हुए जसप्रीत बुमराह ने लिखा था कि वह भी जब छोटे थे तो तमाम अपने पसंदीदा गेंदबाजों की नकल करते थे.
साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू करने वाले जसप्रीत बुमराह की इन दिनों बॉलिंग में तूती बोल रही है. जसप्रीत बुमराह इन दिनों आईसीसी की ओडीआई रैंकिंग में दुनिया के टॉप बॉलर बने हुए हैं. जसप्रीत बुमराह 808 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर कायम हैं.