Jaspreet Bumrah 360 Degree Bowling: मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की बखिया उधेड़ने वाले जसप्रीत बुमराह की पूर्व क्रिकेटर्स ने जमकर तारीफ की है. एक तरफ संजय मांजरेकर ने उन्हें 360 डिग्री गेंदबाज बताया है, वहीं पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने उन्हें बॉलिंग का विराट कोहली बता दिया.
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में भारत जीत की दहलीज पर खड़ा है. 2 विकेट मिलते ही भारत सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर लेगा. लेकिन बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करके रख दिया. भारत ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 443 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. जब ऑस्ट्रेलियाई के बल्लेबाज क्रीज पर उतरे तो उन्हें शायद ही अंदाजा रहा हो कि बुमराह उनकी यह हालत करने वाले हैं. पहली पारी बुमराह ने सिर्फ 33 रन देकर 6 कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. वहीं दूसरी पारी में भी वह दो विकेट ले चुके हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि बुमराह के टेस्ट करियर का यह पहला साल है और उन्होंने हर किसी को अपनी आग उगलती गेंदों का दीवाना बना लिया है.
पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बुमराह की तुलना 360 डिग्री बल्लेबाज से कर दी. मांजरेकर ने कहा, ”जसप्रीत बुमराह एक कंप्लीट बॉलर हैं.” उन्होंने कहा, जसप्रीत बुमराह 360 डिग्री गेंदबाज हैं. मैंने किसी को 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ स्लो यॉर्कर और स्लो बाउंसर फेंकते नहीं देखा. पैट कमिन्स की गेंदबाजी और चेतेश्वर पुजारा की शानदार बल्लेबाजी के साथ बॉक्सिंग डे टेस्ट बुमराह का मैच है.
An awesome display of fast bowling from Jasprit Bumrah!#AUSvIND | @Domaincomau pic.twitter.com/RcJAuIAPQh
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2018
इससे पहले पूर्व टेस्ट ओपनर आकाश चोपड़ा भी बुमराह से खासे प्रभावित नजर आए. 2003-04 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा रहे चोपड़ा ने उन्हें भारतीय बॉलिंग का विराट कोहली बता दिया. ऑस्ट्रेलिया के आगे भारत ने जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य रखा है. बुमराह इस सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा 19 विकेट चटका चुके हैं. विदेशी धरती पर यह उनका नौवां टेस्ट है और अब तक वह 47 शिकार कर चुके हैं.
Jasprit Bumrah Record: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले एशिया के पहले गेंदबाज बने