लंदन. इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले इंग्लिश टीम को तगड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के बॉलर जेम्स एंडरसन एंड़ी में चोट के चलते टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे. इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच लंदन के लॉर्ड्स पर खेला जाएगा. ये टेस्ट मैच 24 जुलाई से शुरू होगा. टेस्ट मैच के ठीक एक दिन पहले जेम्स एंडरसन का बाहर हो जाना इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. क्योंकि आयरलैंड के बाद इंग्लिश टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज खेलेगी.
खबरों के मुताबिक जेम्स एंडरसन को एक काउंटी मैच के दौरान चोट लगी थी. 2 जुलाई को जेम्स एंडरसन लंकाशायर की ओर से डरहम के खिलाफ सेडबर्ग में मैच खेल रहे थे उसे दौरान उनकी एड़ी में चोट लगी. चोट लगने के बाद से एंडरसन ठीक तरह से बॉलिंग नहीं कर पाए हैं. इस चोट के बाद जेम्स एंडरसन के एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भी खेलना संदिग्ध माना जा रहा है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली प्रतिष्ठित एशेज सीरीज 1 अगस्त से शुरू हो रही है. सीरीज का पहला मैच एजबेस्टन में खेला जाएगा.
जेम्स एंडरसन वर्षों से इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैचों में तेज गेंदबाजी की धुरी बने हुए हैं. उन्होंने अपने जोड़ीदार स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ टेस्ट मैचों में इंग्लैंड को कई बार जीत दिलाई है. जेम्स एंडरसन इंग्लैंड की और से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं. वह अब तक 148 टेस्ट मैचों की 277 पारियों में 575 विकेट हासिल कर चुके हैं.
वहीं अगर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात की जाए तो एंडरसन इस मामले में दुनिया के चौथे बॉलर हैं. जेम्स एंडरसन से ज्यादा विकेट मुथैया मुरलीधरन 800, शेनवार्न 708, अनिल कुंबले 619 विकेट लिए हैं.
आयरलैंड के खिलाफ जेम्स एंडरसन के न खेलने पर समरसेट के खिलाड़ी लेविस ग्रेगोरी इंग्लैंड के लिए डेब्यू कर सकते हैं. इसके अलावा वारविकशायर के ओली स्टोन भी अपना टेस्ट करियर आगाज कर सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स के साथ ये दोनों गेंदबाज बॉलिंग करते नजर आएंगे.
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में जस्टिन ट्रूडो सरकार को बड़ा झटका लगा है। कनाडा…
सीमा पर BSF जवानों और बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड्स के बीच में कहासुनी ने दोनों देशों…
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वहां कमल खिलेगा...इस बात…
बीजेपी नेता और सपा विधायक नसीम सोलंकी के बीच का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर…
उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड को लेकर इन दिनों सियासत गरमाई हुई है, मुख्यमंत्री योगी…
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे…