नई दिल्ली। इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ एंडरसन ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
145 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार किसी खिलाड़ी ने इतना बड़ा रिकॉर्ड बनाया है, इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इस उपलब्धि को हासिल किया है। ये बॉलर अपने खतरनाक बालिंग के लिए पहचाना जाता है, इन्होंने अपने दम पर इंग्लैंड को कई सारे मुकाबले जिताए हैं। बता दें कि तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन घरेलू सरजमीं पर 100 से अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 40 साल के इस गेंदबाज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में ये उपलब्धि हासिल किया है, यह मैच मैनचेस्टर में खेला गया। एंडरसन ने 19 साल की उम्र में क्रिकेट में अपना डेब्यू मैच खेला था। अभी वो 40 साल के हैं लेकिन इस उम्र में भी उनकी फुर्ती युवा क्रिकेटरो को मात देती है।
दुनियाभर के 72 खिलाड़ियों ने अपने करियर में 100 से अधिक टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन इनमें से कोई भी घर में 100 से अधिक टेस्ट में नहीं खेला है। क्रिकेट जगत में 200 टेस्ट खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी भारत में 94 मैच खेले हैं और वो इस सूची में एंडरसन से 6 टेस्ट पीछे हैं। वहीं जेम्स के इंग्लैंड टीम के साथी खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड 91 मैचों के साथ चौथे स्थान पर हैं, जबकि टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक घर में 89 टेस्ट के साथ इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं।
IND vs PAK: 9 महीने बाद भारत-पाक में होगी घमासान भिड़ंत, टीम इंडिया है जीत की प्रबल दावेदार
सरकार ने तकनीक का सहारा लेते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए ‘Mera Ration 2.0…
कुछ लोग कई बार स्टंट के नाम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कोई…
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…