• होम
  • खेल
  • James Anderson: सचिन और हेराथ के इस खास लिस्ट में शामिल हुए एंडरसन, 40 से ज्यादा उम्र में भी बिखेर रहे हैं जलवा

James Anderson: सचिन और हेराथ के इस खास लिस्ट में शामिल हुए एंडरसन, 40 से ज्यादा उम्र में भी बिखेर रहे हैं जलवा

नई दिल्ली। क्रिकेट जगत के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर और रंगना हेराथ ने अपने समय में बहुत से रिकॉर्ड बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर भारत के सबसे सफल क्रिकेटर हैं, वहीं रंगना हेराथ ने भी अपनी टीम श्रीलंका के लिए काफी ज्यादा मैच खेला और अपने अकेले के दम पर कई बार टीम को जीत दिलाई। […]

SACHIN , James Anderson
inkhbar News
  • August 19, 2022 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। क्रिकेट जगत के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर और रंगना हेराथ ने अपने समय में बहुत से रिकॉर्ड बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर भारत के सबसे सफल क्रिकेटर हैं, वहीं रंगना हेराथ ने भी अपनी टीम श्रीलंका के लिए काफी ज्यादा मैच खेला और अपने अकेले के दम पर कई बार टीम को जीत दिलाई। इन दोनों बल्लेबाजों ने उम्र के उस पड़ाव तक क्रिकेट खेला जहां पर जाकर खिलाड़ियों की फिटनेस जवाब देने लगती है और क्रिकेट से संन्यास लेने लगते हैं। अब इस लिस्ट में इंग्लैंड के एक तेज गेंदबाज का नाम जुड़ गया है, दरअसल इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) की उम्र 40 से ज्यादा है। और वो इस उम्र में भी टेस्ट क्रिकेट में अपना जलवा बिखेर रहे हैं।

इस खास सूची में हुए शामिल

बता दें कि जेम्स एंडरसन (James Anderson) साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 1 विकेट अपने नाम किया। इसी के साथ वो टेस्ट क्रिकेट में 40 से साल के बाद विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। जेम्स एंडरसन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 650 से ज्यादा विकेट हैं। जेम्स एंडरसन (James Anderson) दुनिया के सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं। इस विकेट को लेने के साथ ही वो क्रिकेट जगत के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर और रंगना हेराथ के लिस्ट में शामिल हो गए हैं। दरअसल इन दोनो दिग्गजों ने भी 40 से ज्यादा के उम्र में टेस्ट विकेट चटका चुके हैं, हालांकि इन्होंने स्पीनर के तौर पर ऐसा किया था जबकि एंडरसन तेज गेंदबाज हैं।

एंडरसन का क्रिकेट करियर

गौरतलब है कि जेम्स एंडरसन ने साल 2003 में अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेला था। जेम्स एंडरसन (James Anderson) अभी तक इंग्लीश टीम के लिए 173 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 658 विकेट चटकाए हैं और ये संख्या अभी आगे और भी बढ़ती रहेगी। वहीं, इन्होंने इंग्लैंड के लिए 194 वनडे मुकाबले भी खेले हैं, इन मुकाबलो में उन्होंने 269 विकेट हासिल किए हैं जबकि 19 टी-20 मुकाबलो में उनके नाम 18 विकेट दर्ज हैं।

IND vs ZIM: गिल ने वनडे सीरीज के पहले मैच में खेली शानदार पारी, इस भारतीय बल्लेबाज की बढ़ गई टेंशन