T20 World Cup: भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में 7 रनों से हराकर जब से टी20 विश्व कप जीता है तब से टीम इंडिया पर पैसों की बारिश हो रही है. अब बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर भारत को जीत की बधाई दी और टीम के इस अविश्वसनीय प्रदर्शन के लिए 125 करोड़ रुपए की भारी रकम देने का एलान किया.
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा कि, “मुझे ICC पुरुष T20 विश्व कप 2024 जीतने के लिए टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और खेल भावना का प्रदर्शन किया है। इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को बधाई!
भारत ने 13 साल बाद जीता है वर्ल्ड कप
भारत ने अपनी पिछली विश्व कप ट्रॉफी साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीती थी. जिसके बाद अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 13 साल बाद ट्रॉफी जीती है. इस जीत के साथ उन भारतीयों का भी सपना पूरा हो गया, जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वनडे विश्व कप के फाइनल में हरा दिया था. लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया से हार की भरपाई इस मैच ने कर दी है.