Advertisement
  • होम
  • खेल
  • N Jagdishan: जगदीशन ने खोला राज, खेली थी 277 रनों की ताबड़तोड़ पारी

N Jagdishan: जगदीशन ने खोला राज, खेली थी 277 रनों की ताबड़तोड़ पारी

नई दिल्ली। हाल ही में तमिलनाडु के बल्लेबाज जगदीशन ने तेज-तर्रार 277 रनों की पारी खेली थी। उनकी इस पारी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। अब उन्होंने इस आतिशी पारी खेलने का राज खोला है। एलिस्टेयर ब्राउन और रोहित का तोड़ा रिकॉर्ड 26 वर्षीय जगदीश की हालिया पारी ने 2002 में ग्लेमोर्गन […]

Advertisement
N Jagdishan
  • November 22, 2022 2:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। हाल ही में तमिलनाडु के बल्लेबाज जगदीशन ने तेज-तर्रार 277 रनों की पारी खेली थी। उनकी इस पारी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। अब उन्होंने इस आतिशी पारी खेलने का राज खोला है।

एलिस्टेयर ब्राउन और रोहित का तोड़ा रिकॉर्ड

26 वर्षीय जगदीश की हालिया पारी ने 2002 में ग्लेमोर्गन के खिलाफ सरे के एलिस्टेयर ब्राउन द्वारा बनाए गए 268 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। उन्होंने भारत की तरफ से सर्वाधिक लिस्ट ए स्कोर करने के रोहित के रिकॉर्ड को भी तोड़ा है। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय इंटरनेशनल मैच में 264 रनों की पारी खेली थी।

‘अपनी फिटनेस पर देता हूं ध्यान’- जगदीशन

एन जगदीशन ने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, ‘ मै इस समय अपनी बल्लेबाजी औऱ विकेटकीपिंग पर बहुत काम कर रहा हूं और विशेष तौर पर अपनी फिटनेस पर। मै पिछले कुछ समय से इन पर काम कर रहा हूं और जब मै रन बनाता हूं तो बहुत अच्छा महसूस होता है। ‘

1 विकेट के लिए हुई 416 रनों की साझेदारी

तमिलनाडु ये हाई स्कोर अपने सलामी बल्लेबजों की वजह से हासिल कर पाया है। जहां पर साई सुदर्शन ने 102 गेंदों पर 154 रन और नारायण जगदीशन ने 141 गेंदों पर 277 रनो की पारी खेली। दोनों ने साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 416 रनों की साझेदारी की।

तमिलनाडु की टीम ने बनाए 500 से ज्यादा रन

बता दें कि तमिलनाडु की टीम वनडे में 500 से ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की इकलौती टीम बन गई है। किसी टीम के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम दर्ज था, जिसको तमिलनाडु ने तोड़ दिया है। दरअसल इसी साल जून में इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 50 ओवर में 498 रन ठोक डाले थे। जो अब तक का सबसे ज्यादा स्कोर था। लेकिन अब ये रिकॉर्ड टूट चुका है और सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तमिलनाडु के नाम दर्ज हो गया, जिसने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 506 रन बनाए।

T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद इस खिलाड़ी ने छोड़ी कप्तानी

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 आज, टूट सकता है बुमराह का बड़ा रिकॉर्ड

Advertisement