3 महीने तक नहीं खेल पाएंगे जडेजा, T20 वर्ल्ड कप से पहले मिली बुरी खबर

नई दिल्ली: एशिया कप 2022 में सुपर-4 के मैच शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है। जी हाँ! भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा घुटने की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है।आपको बता दें, […]

Advertisement
3 महीने तक नहीं खेल पाएंगे जडेजा, T20 वर्ल्ड कप से पहले मिली बुरी खबर

Ayushi Dhyani

  • September 3, 2022 10:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: एशिया कप 2022 में सुपर-4 के मैच शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है। जी हाँ! भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा घुटने की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है।आपको बता दें, भारत को यह झटका तब लगा जब रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच है। अब स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में भाग लेना संभव नहीं है। दरअसल, जडेजा को घुटने की सर्जरी करवानी होगी। जिसके कारण वह कम से कम तीन महीने तक खेल से बाहर रहेंगे।

दाएं घुटने में लगी है चोट

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘जडेजा के दाएं घुटने में काफी चोट लग गई है। उन्हें एक बड़ी सर्जरी करवानी होगी। साथ ही उन्हें अनिश्चित समय तक क्रिकेट से बाहर रहना होगा। इस समय अगर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) की चिकित्सा टीम के आकलन को देखा जाए तो उनकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी के लिये कोई समयसीमा नहीं दी जा सकती है।

3 महीने खेल से बाहर

वैसे अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि यह ‘एंटीरियर क्रुसिएट लिगामेंट (SAL) का मामला है जिससे उबरने में छह महीने से ज्यादा का वक्त लग सकता है। लेकिन कुछ हद तक कहा जा सकता है कि जडेजा को कम से कम तीन महीनों के लिए खेल से बाहर रहना होगा। जडेजा के घुटने में काफी लंबे समय से परेशानी रही है।

अक्षर को टीम में किया गया शामिल

आपको बता दें, एशिया कप के लिए रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है। अक्षर ने विंडीज के हालिया दौरे पर दूसरे वनडे मैच में नाबाद 64 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। उस मुकाबले में 311 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 80 रनों के अंदर ही तीन विकेट खोए थे। लेकिन श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल की शानदार बैटिंग ने जीत भारत के नाम कर दी। अक्षर ने टी20 इंटरनेशनल में भी प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए कुल सात विकेट लिए।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement