नई दिल्ली। आईपीएल 2023 के रिटेंशन के बाद स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और आईपीएल रिटेंशन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। रवींद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन कर कर लिया है।
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की गिनती आईपीएल के सबसे सफल टीमों में की जाती है। इस टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं जो चेन्नई सुपर किंग्स को चार बार आईपीएल जीता चुके हैं। हालांकि पिछले सीजन में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाया गया था और सीजन के बीच में धोनी को वापस कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई। जिसके बाद से ही जडेजा को अगले सीजन यानी इस सीजन से टीम से बाहर करने की बातें की जा रही थी। लेकिन इस खिलाड़ी को दोबारा रिटेन कर लिया गया है।
चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा रिटेन किए जाने के बाद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने ट्वीटर पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में वो महेंद्र सिंह धोनी के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा सबकुछ ठीक है।
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, दीपक चाहर, मिचेल सेंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, महेश ठीकशाना, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हैंगरगेकर, मथीशा पथिराना और सुभ्रांशु सेनापति।
IPL 2023: आईपीएल ऑक्शन के लिए सभी टीमों ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन, देखिए पूरी लिस्ट
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…