Inkhabar logo
Google News
बॉर्डर – गावस्कर सीरीज से पहले अय्यर और ईशान का शानदार शतक

बॉर्डर – गावस्कर सीरीज से पहले अय्यर और ईशान का शानदार शतक

नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी 2024-25 में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक लगाया है। दोनों खिड़ालियों ने घरेलू टूर्नामेंट में अपनी-अपनी टीमों के लिए खेलते हुए शानदार शतकीय पारी खेली. बता दें कि साल 2024 के शुरूआती महींने में ही BCCI की तरफ से अय्यर और ईशान को नाराजगी का सामना करना पड़ा। BCCI द्वारा दोनों खिलाड़ीयों को घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्राफी खेलने को कहा गया था। परन्तु दोनों खिलाड़ी द्वारा ऐसा नहीं किया गया. इसी वजह से BCCI ने दोनों खिलाड़ी को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया था। तभी से  दोनों खिलाड़ीयों को बीसीसीआई की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है.

श्रेयस अय्यर ने महाराष्ट्र के खिलाफ लगाया शतक

रणजी 2024-25 में दूसरे राउंड के मुकाबले में मुंबई की तरफ से खेलते हुए महाराष्ट्र के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। श्रेयस ने अपनी पारी में 12 चौके और 4 छक्को कीमदद से 190 गेदों में 142 रन की शानदार पारी खेली। तीन साल बाद श्रेयस अय्यर के बल्ले से पहला फर्स्ट क्लास शतक लगा. बता दें कि अय्यर पिछले आठ फर्स्ट क्लास पारी में तीन बार शून्य पर आउट हुए है।

अय्यर अपनी इस पारी में मुंबई टीम के सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे के साथ चौथे विकेट के लिए 200 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। बता दें कि अपना दूसरा मैच खेल रहे 17 साल के आयुष म्हात्रे ने भी अपना पहला फर्स्ट क्लास शतक लगाया आयुष म्हात्रे ने 22 चौके और 4 छक्को की मदद से 176 रन की शानदार पारी खेली।

ईशान की कप्तानी पारी

रणजी 2024-25 सीजन में झारखंड टीम की कप्तानी कर रहे ईशान किशन ने रेलवे के खिलाफ शतकीय पारी खेली। ईशान ने 13 चौके और 2 छक्को की मदद से 158 गेंदो में 101 रन की शतकीय पारी खेली. बता दें कि घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में कुछ महीनों के अदंर ये ईशान का तीसरा शतक है। इससे पहले बुच्ची बाबू टूर्नामेंट और दिलीप ट्रॉफी में खेलते हुए शतक लगा चुके है। इसके बाद अटकलें यह लगाई जा रही है कि दोनों खिलाड़ीयों को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत के 462 रन बनाने के बाद भी मिला न्यूजीलैंड को सिर्फ 107 रनों का लक्ष्य

Tags

BBCIBorder Gavaskar seriesCentral ContractIndian cricketerinkhabarIshan KishanIyer and IshanIyer and Ishan centuryshreyas iyerSports
विज्ञापन