IWF Lifts Ban On Sanjita Chanu: अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (IWF) ने कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय वेटलिफ्टर संजीता चानू पर लगा प्रतिबंध बुधवार को हटा दिया है. अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ ने भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएलएफ) और संजीता चानू को यह जानकारी दी.
नई दिल्ली. IWF Lifts Ban On Sanjita Chanu: भारत को गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक दिलाने वाली सजीता चानू पर लगाया गया बैन अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग फेडरेशन ने हटा लिया है. अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ ने भारतीय भारोत्तोलन महासंघ भारतीय वेटलिफ्टिंग फेडरेशन और संजीता चानू पर से हटाए गए बैन की जानकारी दी.
इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन की वकील एवा निरफा ने एक पत्र में कहा की प्राप्त सूचना के आधार पर आईडब्लूएफ ने संजीता चानू पर से अस्थाई निलंबन हटाने का फैसला लिया है. बता दें कि संजीता ने साल साल 2018 में गोल्ड कोस्ट में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में 53 किला भार वर्ग में देश को गोल्ड मेडल दिलाया था. संजीता का यूरिन सैंपल एनाबोलिक स्टेरॉयड टेस्टोस्टोरेन पॉजिटिव पाया गया था. जो 17 नवंबर को वर्ल्ड चैम्पियनशिप से पहले लिया गया था. जिसके चलते संजीता पर बीते मई में अस्थाई रूप से बैन लगा दिया गया था.
बैन हटने के बाद संजीता चानू ने कहा कि मैंने इंटरनेशनल वेटफिल्टिंग फेडरेशन की गलती से बीते आठ नौ महीनों में मानसिक पीड़ा से परेशान रही हूं. संजीता चानू ने अपना मामला अंतरराष्ट्रीय संस्था के सुनवाई पैनल के सामने रखने का निर्णय किया था. तब संजीता चानू के भाई बिजेन सिंह ने कहा था, ‘बी’ नमूने का परीक्षण संजीता के पास 11 सितंबर को भेजा गया था और हम बुडापेस्ट में IWF सुनवाई पैनल के सामने अपना पक्ष रखेंगे.