यह मेरे लिए बड़ा मौका कि मैं खुद के लिए और देश के लिए अच्छा करूं: अजिंक्य रहाणे

भारत के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि साउथ अफ्रीका में अभ्यास मैच खेलने से अच्छा है कि हम अपने हिसाब से अच्छा अभ्यास करें. रहाणे ने यह बात अफ्रीका में भारत के एक भी अभ्यास मैच नहीं खेलने के जवाब में कही है. अजिंक्य रहाणे ने साथ ही बोर्ड के 6 अतिरिक्त तेज गेंदबाज भेजने के फैसले की सराहना की.

Advertisement
यह मेरे लिए बड़ा मौका कि मैं खुद के लिए और देश के लिए अच्छा करूं: अजिंक्य रहाणे

Aanchal Pandey

  • December 27, 2017 8:52 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: भारत के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि साउथ अफ्रीका में अभ्यास मैच खेलने से अच्छा है कि हम अपने हिसाब से अच्छा अभ्यास करें. अजिंक्य रहाणे ने यह बात अफ्रीका में भारत के एक भी अभ्यास मैच नहीं खेलने के जवाब में कही है. अजिंक्य रहाणे ने बोर्ड के छह तेज गेंदबाज भेजने के फैसले की जमकर तारीफ  की है. अजिंक्य रहाणे ने कहा कि सबसे अच्छी बात यह है कि हमारे पास अच्छे गेंदबाज हैं. पिछले कुछ विदेशी दौरों पर अभ्यास मैच में हमें फ्लैट विकेट और साधारण पिच से गेंदबाजों का सामना करना पड़ा था. ऐसे में हमें अभ्यास मैच का कोई भी फायदा नहीं मिल पाया था. रहाणे ने कहा कि ऐसे में यह अच्छा है कि हम अतिरिक्त तेज गेंदबाज ले जा रहे हैं और उनकी सहायता से अच्छा अभ्यास करेंगे. बता दें कि भारत को दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी-20 मुकाबले खेलने हैं.

भारतीय उपकप्तान ने कहा कि भारत के लिए श्रृंखला जीतने की संभावना है. खिलाड़ी वहां पर जीत दर्ज करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. अजिंक्य रहाणे ने कहा कि अफ्रीकी टीम काफी अच्छी है. उनके पास शानदार गेंदबाजी आक्रमण है. वह अपनी परिस्थितियों को अच्छे से समझती है. ऐसे में भारतीय टीम उनको हल्के में नहीं लेना चाहते हैं, लेकिन हम अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं. रहाणे ने कहा कि मैं जिम्मेदारी लेना पसंद करता हूं. चाहे मैं बल्लेबाजी कर रहा हूं या फिर क्षेत्ररक्षण. यह मेरे लिए बड़ा मौका कि मैं खुद के लिए और देश के लिए अच्छा करूं. मैं अच्छा करने के लिए मेहनत कर रहा हूं. मैं एक मैच विजेता बनना चाहता हूं. रहाणे ने  कहा कि मुझे सिर्फ अपना बेस्ट देने से मतलब है और मेरा मानना है कि मुझे जिस नंबर पर भी जगह मिलेगी मैं अपना बेस्ट दूंगा.

बड़े मैच का बड़ा खिलाड़ी टीम इंडिया से वनवास, क्रिकेट में दम तो दिखा दिया लेकिन टीम में जगह नहीं मिली

पूर्व मुख्य चयनर्ता संदीप पाटिल ने बताया रोहित शर्मा को विराट कोहली से टैलेंटेड बल्लेबाज, फैंस में छिड़ी बहस

https://youtu.be/ExNKybLxmoc

https://youtu.be/UXHoI7rhDB8

Tags

Advertisement