भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मौजूदा तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में से केवल जोहान्सबर्ग टेस्ट में ही भारतीय टीम को जीत मिली है. लेकिन इस सीरीज हार के बावजूद कप्तान विराट कोहली अपने तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन से काफी खुश दिखे. खासकर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कोहली ने काफी तारीफ की, साथ ही उनको लेकर बड़ा बयान दे दिया.
जोहान्सबर्ग: ग्राउंड पर हमेशा आक्रामक रहने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि बाहर लोग क्या सोचते हैं मैं इस बात की चिंता नहीं करता. हमारा ध्यान केवल सिर्फ टीम के प्रदर्शन और बेहतर कर भारत को जीत दिलाने पर रहता है. विराट कोहली ने पिच को लेकर कहा कि हमने इस विकेट की शिकायत कभी नहीं की, हमें पता था कि इसमें दोनों टीमों के पास मौका है. हमने इसे चैलेंज के तौर पर लिया. जिस पिच पर तेजी और बाउंस हो, जिसे हमारे मुफीद नहीं माना जा रहा हो, वहां पर जीत हासिल करना वाकई में अच्छी बात है. यह हमारी अभी तक की सबसे मीठी जीत है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि निश्चित तौर पर हम गेंदबाजों की वजह से यह मैच जीते. पूरी सीरीज में 60 विकेट लेना खुशी की बात है. एक कप्तान के तौर पर मुझे उन पर गर्व है. इससे हमें विश्वास हुआ है कि हम आगे भी यह कर सकते हैं. बहुत से लोगों को हम पर विश्वास नहीं था, लेकिन हमें पता है कि पिछले दो मैचों में हम जीत के बेहद करीब थे.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मौजूदा तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में से केवल जोहान्सबर्ग टेस्ट में ही भारतीय टीम को जीत मिली. लेकिन इस सीरीज हार के बावजूद कप्तान विराट कोहली अपने तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन से काफी खुश दिखे. खासकर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कोहली ने काफी तारीफ की. कोहली ने कहा कि जसप्रीत बुमराह एक उच्च श्रेणी के गेंदबाज की तरह से टेस्ट क्रिकेट से प्यार करते हैं, साथ ही उसी तरह का उन्होंने सीरीज में प्रदर्शन भी किया.
कोहली ने बुमराह की तारीफ करते हुए आगे कहा कि मैं उनके प्रदर्शन से खुश हूं. कोहली ने कहा कि वो अपने खेल को लेकर हमेशा गंभीर रहते हैं, और हमेशा सिखते रहते हैं. साथ ही बुमराह इस सीरीज में अपने प्रदर्शन से सीमित ओवरों के खेल वाले गेंदबाज की छवि से बाहर निकल गए हैं. जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए विराट कोहली ने कहा कि वो भारत क्रिकेट टीम की टेस्ट इलेवन में परफेक्ट बैठते हैं.