Advertisement

IND vs SL: वानखेड़े के मैदान पर खूब बरसते हैं रन, जानिए वेदर-पिच रिपोर्ट

नई दिल्ली। आज से भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.00 बजे से शुरु होगा। आइए जानते हैं कि मैच के दौरान वानखेड़े की पिच का क्या बर्ताव रहेगा और मौसम का मिजाज कैसा रहेगा? […]

Advertisement
IND vs SL:  वानखेड़े के मैदान पर खूब बरसते हैं रन, जानिए वेदर-पिच रिपोर्ट
  • January 3, 2023 2:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। आज से भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.00 बजे से शुरु होगा। आइए जानते हैं कि मैच के दौरान वानखेड़े की पिच का क्या बर्ताव रहेगा और मौसम का मिजाज कैसा रहेगा?

आसमान पर छाए रहेंगे थोड़े बादल

बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले पहले टी-20 मुकाबले के दौरान आसमान पर थोड़े बादल छाए रहेंगे। इसके बावजूद बारिश खेल पर कोई प्रभाव नहीं डालेगी। ये मुकाबला शाम 7.00 बजे शुरु होगा उस समय वानखेड़े का तापमान लगभग 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।

टॉस की रहेगी महत्वपूर्ण भूमिका

अगर बात वानखेड़े के पिच की करें तो ये पिच बल्लेबाजों की मददगार है। इस पिच पर बल्ले से खूब रन निकलते हैं। इस मैदान पर कई हाईस्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला है। वानखेड़े में कुल 7 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 5 बार लक्ष्य का पीछा वाली टीम को जीत मिली है। ऐसे में टॉस जीतकर टीमें पहले गेंदबाजी का चुनाव करना चाहेंगी।

युवा प्लेयर्स को मिला मौका

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने युवाओं को मौका दिया गया है। इस सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को आराम दिया गया है। ऐसे में युवा प्लेयर्स के पास बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम में अपनी जगह पुख्ता करने का अच्छा मौका होगा।

भारत की संभावित प्लेइंग-11

ऋतुराज गायकवाड़/शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान) वॉशिंगटन सुंदर, युवजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।

IND vs SL: श्रीलंकाई कप्तान का बड़ा बयान- ‘जब बात एशियन पिच की आती है तो’

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज आज, इस महारिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं उमरान मलिक

Advertisement