नई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवी बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया है. सोमवार रात अहमदाबाद स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से मात दी. बता दें कि फाइनल मुकाबले से पहले धोनी के संन्यास को लेकर कई तरह के अटकलें चल रही थीं. हालांकि, सीएसके के चैंपियन बनने के बाद धोनी ने खुद ही संन्यास से जुड़े सभी सवालों के जवाब दिए. उन्होंने संन्यास की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वे फिलहाल रिटायर नहीं हो रहे हैं.
आईपीएल का 16वां सीजन खत्म हो गया है और चेन्नई चैंपियन बन गई है. इस पूरे सीजन में 1126 छक्कों लगे. वहीं 2022 के आईपीएल में 1062 छक्के लगे थे. इस सीजन में सबसे अधिक छक्का आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने लगाए. डु प्लेसिस ने 36 गगनचुंबी छक्के लगाए.
शतक लगाने के मामले में भी रिकॉर्ड टूट गया है. अभी तक जितने आईपीएल खेले गए है उसमें सबसे अधिक शतक इस बार लगे. 2023 के आईपीएल में 12 शतक लगे जिसमें गिल ने 3 शतक लगाए. वहीं 2022 में 8 शतक लगे थे. एक और अनोखा रिकॉर्ड इस सीजन में बना है. 200 से अधिक रन 37 बार बने है जो पिछले बार के मुकाबले दुगने से भी अधिक है. सबसे खास बात इस आईपीएल में ये थी कि 8 बार 200 रन के टोटल को चेस भी किया गया है.
गौरतलब है कि, चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से मात देकर पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है. इस सीजन का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सोमवार (29 मई) को खेला गया. पहले फाइनल 28 मई को खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से मैच को एक दिन आगे बढ़ा दिया गया. हालांकि, सोमवार को भी बारिश ने मैच में खलल डाला. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए थे, इसके जवाब में सीएसके ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 5 विकेट रहते हुए मैच अपने नाम कर लिया.
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…