लोकेश राहुल, विक्रम सथाए के शो 'वॉट द डक- सीजन 3' में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने खुलकर बातें की. केएल राहुल इस शो में टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के साथ पहुंचे थे. भारतीय ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने इस शो के दौरान बताया कि वह इन दिनों हार्दिक पांड्या के साथ ज्यादा घूमने व बातचीत करने से बचते हैं.
नई दिल्लीः हाल ही में भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल वॉट द डक शो में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने साथी खिलाड़ियों से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताई और साथ ही टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर खुलासा किया. भारतीय ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने इस शो के दौरान बताया कि वह इन दिनों हार्दिक पांड्या के साथ ज्यादा घूमने व बातचीत करने से बचते हैं.
आईपीएल सीजन 11 में पंजाब की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करने वाले लोकेश राहुल, विक्रम सथाए के शो ‘वॉट द डक- सीजन 3’ में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने खुलकर बातें की. केएल राहुल इस शो में टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के साथ पहुंचे थे. इससे कुछ दिन पहले इस शो में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग भी पहुंचे थे.
भारतीय क्रिकेटर लोकेश राहुल का कहना है कि हार्दिक पांड्या के साथ समय गुजारना या बातचीत करना काफी कठिन है. इस टॉक शो के दौरान लोकेश राहुल ने कहा कि हार्दिक पांड्या के साथ घूमने में डर लगता है. मैच के पहले का समय था. मैं, हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक अपना दिमाग शांत करने के लिए बाहर घूमने निकले. अगले दिन पांड्या ने कप्तान विराट कोहली के सामने जाकर पूरी बात बता दी.
केएल राहुल ने शो के दौरान बताया कि मैंने पांड्या से विराट को इस बारे में बताने को लेकर सवाल किए तो उसके पास कोई जवाब नहीं था. वो खुद पर कंट्रोल नहीं रख सकता. बिना सोचे समझे किसी की भी बात कहीं भी कर देता है. बता दें कि इससे पहले विराट कोहली ने ब्रेकफास्ट विद चैंपियन शो के दौरान कहा था कि हार्दिक दिल का साफ है. वो टीम का सबसे इंटरटेनिंग सदस्य है, लेकिन मैंने उसकी तरह कुछ भी बोल देने वाला इंसान नहीं देखा है. वो बिना सोचे कुछ भी बोल देता है.
https://youtu.be/XRMaQ7u2LBw
अनुष्का शर्मा-विराट कोहली के सपोर्ट में उतरे रणवीर सिंह, कहा- कूड़ा फैलाने वालो को ऐसे ही सिखाएं पाठ
भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के भाई जोरावर को कोर्ट से लगा झटका, मुकदमा शिफ्ट करने की याचिका खारिज