Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs AUS: इस खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान-‘टर्निंग पिच पर अश्विन-जडेजा को खेलना नामुमकिन नहीं!’

IND vs AUS: इस खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान-‘टर्निंग पिच पर अश्विन-जडेजा को खेलना नामुमकिन नहीं!’

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज का शुरुआती दो मैच टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम को जीत दिलाने में स्पिनर्स की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण रही। अब इसी को लेकर एक भारतीय खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है। […]

Advertisement
टर्निंग पिच पर अश्विन-जडेजा को खेलना नामुमकिन नहीं
  • February 28, 2023 9:45 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज का शुरुआती दो मैच टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम को जीत दिलाने में स्पिनर्स की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण रही। अब इसी को लेकर एक भारतीय खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है।

विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने दिया बयान

बता दें कि पिछले 12 महीने से विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत टेस्ट टीम में शामिल थे। लेकिन उनको मौजूदा सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला। ऐसा इसलिए हो सका क्योंकि भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का 31 दिसंबर 2022 के लिए एक कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे। अब केएस भरत ने रविचद्रंन अश्विन और रविंद्र जडेजा पर बड़ा बयान दिया है।

‘मैने दिल्ली टेस्ट का पूरा लुफ्त उठाया’- भरत

युवा विकेटकीपर बल्लेबाजी भरत ने कहा है कि, ‘ मैने दिल्ली टेस्ट में जो कुछ भी किया उसका पूरा लुफ्त उठाया। मेरा काम चीजों को सामान्य रखने का था। खिलाड़ी को अपने डिफेंस पर भरोसा करने की जरूरत है, ऐसे विकेट पर खेलना असंभव भी नहीं है, बस आप अपने शॉट खेलो और डिफेंस पर भरोसा रखो, ऐसा करने से निश्चित तौर पर क्रिकेटर्स के पास रन बनाने का अच्छा मौका होगा। ‘

विश्व स्तरीय स्पिन जोड़ी हैं अश्विन-जडेजा

भरत ने आगे कहा कि, ‘ रोहित भाई ने मुझे बताया कि मैं दूसरी पारी में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा। मैं ऑस्ट्रेलिया के आउट होते ही बल्लेबाजी करने और टीम की जीत में अपने योगदान के लिए तैयार था। इन पिचों पर शॉट चयन महत्वपूर्ण होता है, अगर ये सही से करते हैं तो रन आराम से बनते हैं। आप सिर्फ डिफेंस से नहीं खेल सकते, आपको रन बनाने के अवसर भी तलाशने होंगे और मैने यही करने का प्रयास किया। अश्विन और जडेजा जैसे विश्वस्तरीय स्पिन की जोड़ी को खेलना आसान नहीं है। वे विश्व स्तरीय स्पिनर हैं। ऐसे में विकेटकीपिंग भी आसान नहीं है, लेकिन इतने वर्षों तक लगातार घरेलू क्रिकेट में विकेटकीपिंग करने से मदद मिली है। ‘


Advertisement