मुंबई : बार्डर-गावस्कर ट्राफी की शुरूआत 9 फरवरी से हो रही है. पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा जिसके लिए दोनों टीमें जमकर पसीना बहा रही है. भारतीय टीम का घर में बहुत शानदार प्रदर्शन करती है. भारतीय टीम के आगे कोई भी टीम घर में नहीं टिकटी है. भारत का पिछले 10 सालों में […]
मुंबई : बार्डर-गावस्कर ट्राफी की शुरूआत 9 फरवरी से हो रही है. पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा जिसके लिए दोनों टीमें जमकर पसीना बहा रही है. भारतीय टीम का घर में बहुत शानदार प्रदर्शन करती है. भारतीय टीम के आगे कोई भी टीम घर में नहीं टिकटी है. भारत का पिछले 10 सालों में शानदार रिकार्ड रहा है. भारतीय टीम पिछले 10 सालों में एक भी सीरीज नहीं हारी है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी.
भारतीय टीम घर में 2012 में आखिरी बार सीरीज हारी थी. भारत दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम ने भारत को 2-1 से शिकस्त दी थी. उस समय भारतीय टीम कि कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी कर रहे थे. उसके बाद भारतीय टीम एक भी सीरीज घर में नहीं हारी है. भारत ने लगातार 15 सीरीज पर कब्जा जमाया है. 15 सीरीज में से 9 में तो क्लीन स्वीप किया है.
भारतीय टीम पिछले 10 सालों में ( 2013-2023) घर में 42 टेस्ट मैच खेले है जिनमें 34 मैचों में जीत मिली है और केवल 2 टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम का पिछले 10 सालो में जीत का प्रतिशत 80 से ऊपर है . भारत कि तरह ऑस्ट्रेलिया का अपने घर में रिकॉर्ड शानदार रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में 1998 से 2007 तक 59 टेस्ट मैच खेले है जिसमें उसको 47 मैच में जीत मिली है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के जीत का प्रतिशत 79.66 था.
भारतीय पिच हमेशा से स्पिनरों के लिए मददगार साबित होती है. भारतीय स्पिनरों कि जोड़ी हमेशा से कमाल की रही है. अश्विन और रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया है. इन दोनों स्पिनरों कि गिनती दुनिया के महान स्पिनरों में होती है. रविचंद्रन अश्विन पिछले 10 सालों में भारत में 42 मैचों में 258 विकेट लिए है. वहीं अगर जडेजा की बात करे तो 34 मैचों में 169 विकेट लिए है. अश्विन अपने करियर में 88 टेस्ट मैचों में 449 विकेट झटके है. वहीं जडेजा 60 टेस्ट मैच में 242 विकेट लिए है और 36.57 की औसत से 2523 रन बनाए है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार