नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा महत्वपूर्ण मुकाबला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां के मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम को हराना लगभग नाममुकिन हैं, जानिए यहां पर टीम इंडिया के बेहतरीन रिकॉर्ड क्या है। 36 सालों से भारत नहीं हारा टेस्ट […]
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा महत्वपूर्ण मुकाबला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां के मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम को हराना लगभग नाममुकिन हैं, जानिए यहां पर टीम इंडिया के बेहतरीन रिकॉर्ड क्या है।
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच दिल्ली में ये 8वां मुकाबला है। भारतीय टीम का इस स्टेडियम पर रिकॉर्ड शानदार रहा है। भारत यहां पर पिछले 36 साल से एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है। इस दौरान भारतीय टीम ने यहां पर 12 मैचे खेले है जिसमें 10 मुकाबले जीते है और 2 मैच ड्रॉ रहे है।
गौरतलब है कि दिल्ली के मैदान पर भारत के नाम एक और बेहतरीन रिकॉर्ड है। दरअसल भारतीय टीम द्वावा एक वेन्यू स्थान पर सर्वाधिक टेस्ट जीतने के मामले में दिल्ली संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर काबिज है। दरअसल टीम इंडिया ने कोलकाता के साथ-साथ दिल्ली में 13-13 मुकाबले जीते हैं। इस मामले में चेन्नई का मैदान नंबर की पोजिशन पर काबिज हैं, जहां पर टीम इंडिया ने 15 टेस्ट मुकाबले खेले हैं।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। लेकिन उनको उम्मीद है कि वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में वापसी कर सकते हैं। दरअसल उंगली में चोट के कारण उनको पहले टेस्ट से बाहर रखा गया था। ये चोट उनको दिसंबर 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ फील्डिंग करने के दौरान लगी थी।