Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ISSF World Cup: पुलवामा आतंकी हमले के बाद भी भारतीय गृह मंत्रालय ने पाकिस्तानी निशानेबाजों को दिया वीजा, आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में करेंगे शिरकत

ISSF World Cup: पुलवामा आतंकी हमले के बाद भी भारतीय गृह मंत्रालय ने पाकिस्तानी निशानेबाजों को दिया वीजा, आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में करेंगे शिरकत

ISSF World Cup: भारतीय गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान के शूटर्स को आईएसएसएफ वर्ल्ड में शामिल होने की हरी झंडी दे दी है. गृह मंत्रालय ने ये फैसला ऐसे समय में लिया जब पुलवामा में आतंकी ह्मले के चलते देश भर में पाकिस्तान की कड़ी निंदा की जा रही है. आईएसएसएफ वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार देश की राजधानी दिल्ली में किया जा रहा है. इसकी शुरुआत 20 फरवरी से होगी.

Advertisement
ISSF World Cup Home Ministry approved visa of Pakistan shooters
  • February 18, 2019 3:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. द नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने कहा है कि इस साल भारत में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन वर्ल्ड कप (ISSF) में पाकिस्तान के शूटर्स और उससे जुड़े अधिकारियों के शामिल होने से कोई समस्या नहीं होगी. एनआरएआई के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान के शूटर्स के वीजा को मंजूरी दे दी है और इसे उच्चायोग और इस्लामाबाद फॉरवर्ड कर दिया गया है. गृह मंत्रालय ने ऐसे समय में पाकिस्तानी शूटर्स को वीजा की मंजूरी दी है जब पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ के जवानों को लेकर देश भर में पाकिस्तान का विरोध हो रहा है. आईएसएसएफ वर्ल्ड कप का आयोजन दिल्ली में होगा जिसकी शुरुआत 20 फरवरी से हो रही है.

एनआरएआई के सचिव राजीव भाटिया ने कहा कि आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की निशानेबाजों को हिस्सा लेना चाहिेए. उन्होंने कहा कि मुझे शुक्रवार को उच्चायोग की तरफ से बताया गया कि पाकिस्तान के निशानेबाजों के वीजा की पुष्टि कर दी गई है और उम्मीद है 18 फरवरी को वीजा मिल जाएंगे. 20 फरवरी को पाकिस्तान के दो शूटर और उनके कोच भारत आ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि गृह मंत्रालय को उनके शामिल होने पर कोई आपत्ति नहीं है.

पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए हमले के बाद दोनों देशों के संबधों में तल्खी आ गई है. भारतीय क्रिकेट कंटोल बोर्ड की इकाई क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. इतना ही नहीं सीसीआई ने मुंबई हेडक्वाटर स्थित पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीरों को ढक दिया है. इसके अलावा पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से मोहाली स्टेडियम में इमरान खान वसीम अकरम और शाहिद अफरीदी की फोटो को हटा दिया गया है.

India vs Australia T20 and ODI Series: शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया को वनडे और टी20 सीरीज में पटखनी देने के लिए जमकर बहा रहे हैं पसीना, देखें वीडियो

MS Dhoni New Look: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले सोशल मीडिया पर छाया महेंद्र सिंह धोनी का नया लुक

Tags

Advertisement