ISSF World Cup: पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने जीता गोल्ड मेडल, हंगरी के खिलाड़ी को दी मात

ISSF World Cup: नई दिल्ली। भारत के उभरते सितारे और जूनियर विश्व चैंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने आज पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (3पी) प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत लिया है। उन्होंने हंगरी के जकान पेक्लर को 16-12 से मात देकर आईएसएसएफ विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता है। हमेशा आगे रहे […]

Advertisement
ISSF World Cup: पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने जीता गोल्ड मेडल, हंगरी के खिलाड़ी को दी मात

Vaibhav Mishra

  • July 17, 2022 2:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

ISSF World Cup:

नई दिल्ली। भारत के उभरते सितारे और जूनियर विश्व चैंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने आज पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (3पी) प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत लिया है। उन्होंने हंगरी के जकान पेक्लर को 16-12 से मात देकर आईएसएसएफ विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता है।

हमेशा आगे रहे ऐश्वर्य

शुक्रवार को क्वालीफायर राउंड में शीर्ष पर रहने के बाद 21 वर्षीय ऐश्वर्य ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया, शनिवार सुबह रैंकिंग दौर में वो 409.8 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान पर रहे। वहीं, हंगरी के पेक्लर ने 406.7 अंक प्राप्त किए। फाइनल में पेक्लर ने ऐश्वर्य को अच्छी चुनौती दी, लेकिन मात नहीं दे सके। ऐश्वर्य उनसे हमेशा आगे रहे।

एक और पदक से चूका भारत

बता दें कि भारत इस प्रतियोगिता में एक और पदक से चूक गया। भारत की मनु भाकर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में चौथे स्थान पर रहीं। आज सुबह उनका पहला काम रैंकिंग मैचों के लिए क्वालीफाई करना था। जिसके बाद उन्होंने 581 अंक के साथ सातवें स्थान पर पहुंचने के लिए 293 का एक स्थिर रैपिड-फायर राउंड शूट किया।
इसके बाद वो अपने चार-महिला रैंकिंग राउंड में शीर्ष पर रहीं और सीरीज में सिर्फ दो शॉट गंवाए। लेकिन बाद में वो अच्छा खेल नहीं दिखा पाईं और चौथे स्थान से बाहर होने वाली पहली महिला बनीं।

महिलाओं में पदक की उम्मीद जगीं

गौरतलब है कि भारत के लिए अभी पदक की और भी उम्मीदें अभी बाकी है। अंजुम मौदगिल ने क्वालीफायर में 586 के स्कोर के साथ महिलाओं के 3पी रैंकिंग राउंड के लिए छठे स्थान पर क्वालीफाई किया है। उनका फाइनल रविवार को हैं। इस प्रतियोगिता में फिलहाल भारत अभी चार स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य पदक के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर है।

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement