Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ISSF World Cup 2019: सौरभ चौधरी ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता

ISSF World Cup 2019: सौरभ चौधरी ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता

ISSF World Cup 2019: रविवार को भारतीय शूटर सौरभ चौधरी ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में स्वर्ण पदक हासलि किया. सौरभ ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में यह पदक जीता.

Advertisement
Sourabh Choudhary wins gold ISSF World Cup 2019
  • February 24, 2019 3:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. ISSF World Cup 2019: भारतीय 16 वर्षीय शूटर सौरभ चौधरी ने पूरी दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाया है. सौरभ चौधरी ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल किया है. भारतीय शूटर सौरभ चौधरी ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप (ISSF World Cup 2019) में स्वर्ण पदक हासिल किया है. सौरभ चौधरी ने स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही 2020 ओलंपिक खेलों के लिए कोटा भी हासिल कर लिया है. सौरभ चौधरी ने आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता.

सौरभ चौधरी ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 245 अंकों के पहला स्थान प्राप्त किया.वहीं सर्बिया के डामिर मिकेक ने 239.3 अंकों के साथ सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. जबकि चीन के पेंग वेई ने 215.2 अंकों के साथ बॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया. सौरभ चौधरी का इस मैच में ऐसा दबदबा था कि उन्होंने फाइनल शॉट से पहले ही गोल्ड मेडल हासिल कर लिया था. फाइनल शॉट में सौरव वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य बना रहे थे.इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य भारतीय प्लेयर अभिषेक वर्मा और रवींद्र सिंह फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए. इन दोनों ने क्वालिफिकेशन राउंड में 576 का स्कोर बनाया.

सौरभ चौधरी से पहले भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और अंजुम मौदगिल ने ओलंपिक कोटा हासिल किया था. भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने शनिवार को शूटिंग वर्ल्ड कप की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.

IPL 2019: आईपीएल शुरू होने से पहले जसप्रीत बुमराह ने दी विराट कोहली के डंडे उड़ाने की चुनौती, वीडियो वायरल

India vs Australia 1st T20I Virat kohli: बीसीसीआई ने वीडियो पोस्ट कर विराट कोहली के फैन्स से पूछा सवाल, क्या जवाब दे पाएंगे आप?

Tags

Advertisement